Navsatta
देशमुख्य समाचार

आक्सीजन की कमी नही होने देंगे,लॉकडाउन अंतिम विकल्प :मोदी

राज्यों से अपील,मजदूरों को पलायन से रोकें
नई दिल्ली, नवसत्ता: देश भर में कोरोना महामारी और ऑक्सीजन संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संदेश में दावा किया कि देश मे आक्सीजन की कमी नही होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के जरिये हम जल्द महामारी पर काबू पाएंगे।
प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों से अपील की है कि वे पलायन करने वाले मजदूरों को रोकें और उन्हें बताएं कि उनका टीकाकरण भी वहीं होगा और उन्हें काम भी नहीं छोड़ना होगा।
इसके साथ ही लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करने की राज्यों को हिदायत दी।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। इस विषय पर तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, प्राइवेट सेक्टर, सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले
ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं।
राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है। ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं।
राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है। चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने कोरोना में अपनों को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ की उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन विकसित की हैं।
आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है।
भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है।हमारे शास्त्रों में कहा गया है- त्याज्यं न धैर्यं विधुरेऽपि काले
कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए।
किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम सही निर्णय लें, सही दिशा में प्रयास करें तभी विजय हासिल कर सकते हैं।
इसी मंत्र को लेकर आज देश दिन-रात काम कर रहा है। आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है।
मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें।
लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है।
और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है। एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा।
अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा।

संबंधित पोस्ट

सीएम योगी ने बेटियों के पांव पखार मातृ शक्ति की आराधना की

navsatta

हरियाणा के पांच जिलों में पहुंची नूंह की आग, कर्फ्यू, धारा 144, स्कूल बंद

navsatta

आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में छह कर्मचारी बर्खास्त

navsatta

Leave a Comment