Navsatta
व्यापार

फरवरी में आईआईपी 3.6 प्रतिशत गिरा

नयी दिल्ली, नवसत्ता, (वार्ता) : वित्त वर्ष 2020-21 के फरवरी माह में देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 3.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।
सरकार के सोमवार को यहां जारी आँकड़ाें में बताया गया है कि इससे पिछले वित्त वर्ष के इसी माह में यह आँकड़ा 3.8 प्रतिशत रहा था।
आँकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल से फरवरी की अवधि में आईआईपी में 11.3 प्रतिशत की गिरावट आयी है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में आईआईपी में 4.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी।
आँकड़ों में कहा गया है कि फरवरी 2021 में खाद्य वस्तुओं के उत्पादन में 0.6 प्रतिशत, खनन में 5.5 प्रतिशत और विनिर्माण में 3.7 प्रतिशत की कमी आयी है। हालॉँकि बिजली का उत्पादन 0.1 प्रतिशत बढ़ा है।

संबंधित पोस्ट

खाद्य विभाग की कार्यशैली से नाराज व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा मांगपत्र

navsatta

नीदरलैंड और अमेरिका बनेंगे यूपी के बड़े साझीदार

navsatta

मत्‍स्‍य योजनाओं के संचालन के लिए दोगुना हुआ बजट, मत्‍स्‍य पालकों को मिलेंगी अधिक सुविधाएं

navsatta

Leave a Comment