Navsatta
व्यापार

सेंसेक्स 50 हजार अंक के पार, निफ्टी में भी जोरदार उछाल

मुंबई 30 मार्च वैश्विक स्तर पर सभी मुख्य सूचकांकों में रही तेजी और पिछले सप्ताह भारी गिरावट के चलते निवेशकों की खरीद बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भारी लिवाली हुई जिससे सेंसेक्स 1128 अंक उछल कर 50 हजार अंक के पार पहुंच गया तथा निफ्टी में भी बड़ी छलांग दर्ज की गई। कोरोना के बढ़ते मामलो से शेयर बाजार में पिछले सप्ताह काफी गिरावट हुई थी।
बीएसई का सेंसेक्स जहां 1128.08 अंक की जाेरदार उछाल लेकर 50 हजार अंक को पार करते हुए 50,136.58 अंक पर पहुँच गया हुआ वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) का निफ़्टी भी 337.80 अंकों की छलांग के साथ 14,845.10 अंक पर पहुंच गया। दिन की शुरुआत से ही आज सेंसेक्स में तेजी देखी गई और गत दिवस के मुकाबले सेंसेक्स 324 अंकों की बढ़त के साथ खुला तथा निफ्टी भी 121 अंक उछल कर खुला।
इस दौरान दिग्गज, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई भारी लिवाली से बीएसई का मिडकैप 196.22 अंक यानी 0.98 प्रतिशत बढ़कर 20 हजार के पार जाते हुए 20,166.59 अंक पर पहुंच गया तथा स्मॉलकैप भी इस दौरान 264.43 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 20,543.39 अंक पर जा पंहुचा।
इस दौरान आईटी समूह की कंपनियों में सर्वाधिक 907.11 अंक अर्थात 3.51 प्रतिशत, कंस्यूमर ड्युरेबल्स समूह की कंपनियों में 668.71 अंक यानी 2.10 प्रतिशत और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में 565.46 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की छलांग दर्ज की गई।

संबंधित पोस्ट

GIS-2023: विदेशी निवेशकों की टॉप प्रायोरिटी में शामिल डाटा सेंटर

navsatta

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर, पीएम मोदी बोले- ये रिश्ते भारत-ऑस्ट्रेलिया मित्रता का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं

navsatta

एक, दो नहीं जानिये कितने नियम बदल रहे है आज से…

navsatta

Leave a Comment