Navsatta
व्यापार

आम बजट के बाद वित्त मंत्री की आरबीआई के साथ बैठक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष का आम बजट पेश किए जाने के बाद आज रिजर्व बैंक के के लिए निदेशक मंडल के साथ बैठक की। भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय निदेशक बोर्ड की 587वीं बैठक उसके गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की माननीय केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों को संबोधित किया। वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में केंद्रीय बजट 2021-22 की सोच और सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। बजट पर वित्त मंत्री की प्रशंसा करते हुए, बोर्ड के सदस्यों ने सरकार के विचार के लिए कई सुझाव दिए। केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर; वित्त सचिव और सचिव, राजस्व विभाग, डॉ. अजय भूषण पांडे और सचिव, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग तुहिन कांता पांडे उपस्थित थे। बोर्ड ने अपनी बैठक में वर्तमान आर्थिक स्थिति, वैश्विक और घरेलू चुनौतियों और रिजर्व बैंक के परिचालन के विभिन्न क्षेत्रों की समीक्षा की, जिसमें बैंकों में शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने के तरीके शामिल थे।

संबंधित पोस्ट

आरबीआई ने लगातार 11वीं बार रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, पेट्रोल-डीजल के दामों से निकलेगी जान

navsatta

World Second Richest Person: गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

navsatta

नीडल एण्ड थ्रेड संस्था की मदद से घरेलू महिलाएं बन रहीं उद्यमी

Editor

Leave a Comment