Navsatta
Uncategorized

जल्द शुरू हो सकती है 6 से 12 तक कि कक्षाएं

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में निरंतर आ रही गिरावट के बीच सरकार कक्षा छह से कक्षा 12 तक की पढ़ाई जल्द शुरू करने पर विचार करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप विद्यालयों में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई आगामी दिनों में प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में विचार किया जाये। उन्होंने स्थिति का पूरी तरह आकलन करने के बाद ही इन कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज किए जाने के बावजूद हर स्तर पर सतकर्ता बनाए रखना आवश्यक है। कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को सक्रिय रखा जाए। कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जाए। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किए जाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दूर-दराज के क्षेत्रों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके अन्तर्गत ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुद्दढ़ किया जा रहा है। उन्होंने दूर-दराज के क्षेत्रों में जीवन रक्षक दवाएं सुलभ कराने में ड्रोन के उपयोग की योजना का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित पोस्ट

आतंकी मसूद अजहर को बैन करने के लिए फ्रांस UN में लाएगा प्रस्‍ताव

Editor

कान्हा के ब्रज के कायाकल्प के लिए खर्च होंगे 16000 करोड़

navsatta

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की मां के साथ मारपीट पर महिला आयोग सख्त

Editor

Leave a Comment