Navsatta
चर्चा में

उप्र विधान मंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से

लखनऊ, 29 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विधान मंडल का बजट सत्र 18 फरवरी गुरुवार से शुरू होगा और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों को एक साथ सम्बोधित करेंगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने आज यहां यह जानकारी दी। वर्ष 2021 के इस प्रथम सत्र को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधान मंडल के दोनों सदनों को पूर्वाह्न 11 बजे एक साथ सम्बोधित करेंगी। गौरतलब है कि इस सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेगी। योगी सरकार का यह पांचवां और इस कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह चुनावी बजट भी होगा।

संबंधित पोस्ट

तैयारी पूरी है पर ग्रामीणों को कौन समझायें

navsatta

यूपी निकाय चुनावः दो चरणों में होगा मतदान, 13 मई को होगी मतगणना

navsatta

शिक्षित ही नहीं स्किल्ड भी हो रहीं प्रदेश की बेटियां

navsatta

Leave a Comment