Navsatta
Uncategorized

देश के 200 शहरों में शुरू हुई Jiomart की सर्विस

नई दिल्ली. लॉकडाउन के बीच रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने लॉन्च किया अपना ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग पोर्टल जियोमार्ट (Jiomart). रिलायंस रिटेल के ग्रॉसरी बिजनस के सीईओ ने ट्वीट जानकारी दी है कि जियोमार्ट की देश के 200 से अधिक शहरों में सेवाएं दे रही है. कंपनी प्रॉडक्ट के एमआरपी (MRP) पर 5% का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. केपीएमजी के एक अनुमान के मुताबिक, देश में ई-कॉमर्स मार्केट के 2027 तक ई-कॉमर्स मार्केट के 200 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. वॉट्सऐप के जरिए कर सकेंगे बुकिंग जियोमार्ट पर शॉपिंग फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप के जरिए की जा सकती है, जिसके देश में लगभग 40 करोड़ यूजर्स हैं. फेसबुक ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि जियोमार्ट के साथ पार्टनरशिप से वॉट्सऐप को छोटे कारोबारियों से जुड़ने का एक अहम साधन बनने में मदद मिलेगी. अमेरिका की केकेआर एंड कंपनी (KKR & Co) ने बीते शुक्रवार को जियो में 113.7 अरब रुपये (1.5 अरब डॉलर) निवेश करने का ऐलान किया. केकेआर दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी फंडों में से एक है. केकेआर जियो में 2.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है. इससे पहले वह फेसबुक और सिल्वरलेक जैसी कंपनियों से बड़ी रकम जुटा चुकी हैं. ऐसे वॉट्सऐप के जरिए मंगवाएं सामान > सबसे पहले आपको ये नंबर 8850008000 को अपने फोन पर सेव करना है. इसके बाद इस नंबर पर एक मैसेज भेजिए. मान लीजिए कि आप Hi लिखकर भेज सकते हैं. > जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे, आपको मैसेज बॉक्स पर एक लिंक आएगा. इस लिंक की वैलिडिटी 30 मिनट तक होगी. यानी आधे घंटे तक आप इल लिंक को इस्तेमाल कर सकते हैं. > लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलता है. इस लिंक पर आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जो डिटेल मांगी गई है, वो दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना होगा. > अब आपके सामने पूरी एक लिस्ट सामने आ जाएगी, जो भी खरीदना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और अपना ऑर्डर प्लेस करें. > एक बार ऑर्डर देने के बाद जियो मार्ट रजिस्टर्ड नजदीकी किराना आउटलेट को आपके साथ शेयर करेगा, ये वही जगह है, जहां से आप अपना ऑर्डर पिकअप कर सकते हैं. > ऑर्डर करने के बाद एक बार फिर से आपको मैसेज आएगा, जिसमें रिसीव लिखा होगा. > ग्राहक का ऑर्डर जैसे ही तैयार होगा, वैसे ही आपको SMS मिलेगा. > इसके बाद आपको पेमेंट करने के बाद दुकान से ऑर्डर पिकअप कर लेना है. पेमेंट आपको कैश में ही करना है. > जियो मार्ट कैटलॉग में घरेलू सामान जैसे कि बेसन, सूजी, कच्ची मूंगफली, दालें, मसालों के साथ साथ अन्य पैकेज्ड प्रोडक्ट भी मौजूद हैं.

संबंधित पोस्ट

Lockdown 5.0 के लिए योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेंगे बंद

Editor

रामा जोईस के निधन पर शोक व्यक्त किया नायडू ने

Editor

अपर पुलिस महानिदेशक ने गोष्ठी कर जिले की स्थित का लिया जायजा

navsatta

Leave a Comment