Navsatta
Uncategorized

मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर कोच्चि पहुंचा आईएनएस जलाश्व

new delhi: कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) के बीच भारत सरकार (Government of India) की ओर से चलाए गए वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों (Indianss) को स्वदेश वापस लाया जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय नौसेना (Indian Navy) का आईएनएस जलाश्व (INS Jalashwa) मालदीव की राजधानी माले से 698 भारतीय नागरिकों को लेकर कोच्चि पहुंचा. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये जहाज रविवार की सुबह कोच्चि पहुंचा. 698 भारतीय नागरिकों में 19 प्रेग्नेंट महिलाएं भी शामिल हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत सरकार ने विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस लाने की पहल की है. वंदे भारत मिशन के तहत भारत सरकार विदेशों से भारत लौटने की इच्छा रखने वालों को वापस ला रही है. इस बीच मालदीव में रहने वाले करीब 27 हजार भारतीयों में से 4,500 ने भारत लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. मालदीव से आए आईएनएस जलाश्व में 595 पुरुष और 103 महिलाएं शामिल है. इनमें 19 महिलाएं प्रेग्नेंट हैं. बताया जा रहा है कि आईएनएस जलाश्व और आईएनएस मगर मालदीव से 1800-2000 लोगों को लेकर भारत आएगा. वह चार बार चक्कर लगाएगा. इसमें दो चक्कर कोच्चि के लिए होंगे और दो चक्कर तूतीकोरिन के लिए होंगे. सबसे पहले ज्यादा जरूरतमंद लोगों को लाने की प्राथमिकता दी जाएगी. यहां 200 द्वीपों पर भारत के लोग रहते हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए माले में भी इस समय लॉकडाउन है.

संबंधित पोस्ट

निजी एफएम रेडियो के लिए सीबीसी विज्ञापन दरें 7 साल बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा संशोधित की गईं

navsatta

बांदा में जिन्दा दफनायी गई गायों को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा

navsatta

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 के पार, 652 की मौत

Editor

Leave a Comment