Navsatta
Uncategorized

कोरोना वायरस ने एयर डेक्कन को किया बर्बाद! कर्मचारियों को बिना सैलरी के छुट्टी पर भेजा

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की मार से कई कंपनियों की हालत खराब हो गई है. क्षेत्रीय विमानन कंपनी एयर डेक्कन (Air Deccan) का कहना है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से पैदा हुए दबाव को वह नहीं झेल पा रही है और अपना परिचालन बंद करने की घोषणा कर दी है. साथ ही उसने सभी कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया है. एयर डेक्कन लॉकडाउन में बंद होने वाली पहली कंपनी कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सरकार ने देश में 21 दिन का ‘प्रतिबंध’ लगा रखा है. इस राष्ट्रव्यापी बंदी से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में एयर डेक्कन पहली विमानन कंपनी बन गई है, जो इस दबाव को नहीं झेल पाई है. एयर डेक्कन के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा, ‘मौजूदा घरेलू और वैश्विक मुद्दों की वजह से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 14 अप्रैल तक सभी वाणिज्यिक उड़ानें बंद करने का निर्देश दिया है. ऐसे में एयर डेक्कन के पास अगले नोटिस तक अपना परिचालन बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. बिना सैलरी दिए छुट्टी पर कर्मचारी उन्होंने कहा कि भारी मन से मुझे यह सूचित करना पड़ रहा है कि एयर डेक्कन के सभी स्थायी, अस्थायी और ठेका कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा जा रहा है. एयर डेक्कन के बेडे़ में चार 18 सीटों के बीचक्राफ्ट विमान हैं. एयरलाइन पश्चिम भारत में क्षेत्रीय मार्गों पर परिचालन करती है. मुख्य रूप से एयरलाइन का केंद्र गुजरात है. सिंह ने ई-मेल में कहा कि अगले सप्ताह प्रबंधन कुछ महत्वपूर्ण पदों को जारी रखने के लिए विभाग प्रमुखों के साथ बैठक करेगा. इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि जब उचित समय आएगा तो एयरलाइन सीमित प्रयासों से परिचालन फिर शुरू कर सकेगी.

संबंधित पोस्ट

बस नहर में गिरी, 40 की मृत्यु, कुछ और लापता, बस में थे क्षमता से अधिक यात्री

Editor

जल्द शुरू हो सकती है 6 से 12 तक कि कक्षाएं

Editor

आज भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक सड़कों पर उमड़ा ‘भगवा जनसमुद्र’

navsatta

Leave a Comment