Navsatta
Uncategorized

देश में कोराना संक्रमण के 2547 मामले, अब तक 62 की मौत

देश और दुनिया में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 2547 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 163 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। वहीं, 62 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्यों सरकारों के आंकड़ों की बात करें तो 82 लोगों की मौत हो चुकी है और 2891 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 429 मामले महाराष्ट्र में आए हैं और यहां 21 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा केरल, दिल्ली और तमिलनाडु में भी मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है। 14 राज्यों के तब्लीगी जमात से जुड़े 647 पॉजिटिव मामले इससे पहले मंत्रालय ने कहा कि पिछले दो दिनों में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 647 पॉजिटिव मामले तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से संबद्ध हैं। ये लोग 14 राज्यों में हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि तबलीगी जमात के ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में हुई 12 मौतों में से कई तबलीगी जमात से जु़ड़ी हुई हैं। दिल्ली में तब्लीगी जमात का आयोजन कोविड-19 का हॉटस्पॉट बन गया है जिसके कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में जमातियों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से खतरे का आकलन करने में मददगार सरकारी मोबाइल एप को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। 360 विदेशी नागरिक किए गए ब्लैकलिस्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अधिकारी ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 182 प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें से 130 सरकारी हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये पिछले 24 घंटों में 8,000 नमूनों की जांच की गई है। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुई बदसलूकी की घटना पर गृह मंत्रालय ने कहा कि हमने राज्यों को कड़ी कार्रवाई करने कहा है। दिल्ली में 91 नए मामले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कोविड-19 के 384 मामले सामने आ चुके हैं और पांच लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तक जिन पांच लोगों की मौत दिल्ली में हुई है उनमें एक व्यक्ति मरकज से जुड़ा था। कोरोना के अब तक सामने आए 384 मामलों में 259 मामले निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए हैं। मरकज से निकाले गए लोगों की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उसी तरह आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, अभी दिल्ली में कोरोना फैलना शुरु नहीं हुआ है लेकिन एतहियात जरूरी है। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए देशभर में चिकित्सा उपकरणों की कोई कमी नहीं है। सरकार सभी तरह के चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों में लाइफलाइन उड़ानों की 62 उड़ानों में 15.5 टन से ज्यादा जरूरी चिकित्सा आपूर्तियों की ढुलाई की गई है। कार्गों उड़ानों ने पिछले चार दिन में 10 टन चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की है। गौड़ा ने कहा कि सरकार फार्मास्युटिकल्स और हॉस्पिटल डिवाइसेज जैसी जरूरी चीजों की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान दे रही है। जरूरी चिकित्सा वस्तुओं के वितरण की करीबी निगरानी और लॉजिस्टिक से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

संबंधित पोस्ट

पायलट ने राहुल और प्रियंका से की मुलाकात, राजस्थान का सियासी संकट सुलझने के आसार

Editor

भारतीय नौसेना खाड़ी देशों से भारतीयों को लाएगी वापस

Editor

तो अब मुनाफे़ वाली IRCTC भी बेचेगी मोदी सरकार!

Editor

Leave a Comment