Navsatta
चर्चा में

सीएम योगी का खुलासा, इस अफवाह की वजह से सड़कों पर निकल आई भीड़

नई दिल्ली-दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग यूपी के शहरों की तरफ जा रहे हैं. जाने के लिए बस और ट्रेन (Train) नहीं मिली तो पैदल ही चल दिए. विधायक और मंत्री रोकने के लिए पहुंचे तो भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई. वहीं इस बारे में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुलासा करते हुए कहा है कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर तीन महीने के लॉकडाउन की अफवाह फैला दी गई. लोगों को लगा कि अब तीन महीने के लिए घरों में बंद हो जाएंगे. बाज़ारों में खाने-पीने के लिए नहीं मिलेगा. इसी के चलते भीड़ सड़कों पर उतर आई. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी जारी किए गए हैं. दिल्ली में रह रहे यूपी वालों को दी यह सौगात दिल्ली और हरियाणा में रह रहे यूपी वालों को आज सीएम योगी ने बड़ी सौगात दी है. आज नोएडा में हुई मीटिंग के बाद उन्होंने अधिकारियों को मजदूरों के लिए आवास की व्यवस्था करने को कहा. साथ ही दिल्ली में यूपी भवन में चल रहे कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी भी ली. कंट्रोल रूम में सबसे ज़यादा कॉल दिल्ली, हरियाणा और यूपी से आ रही हैं. सोमवार शाम तक तीन हज़ार से ज़्यादा कॉल आ चुकी थीं. कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है. 8-8 घंटे की शिफ्ट लगाई जा रही है. सीएम ने सभी कर्मचारियों से कहा कि वो हर कॉलर के साथ शालीनता से बात करें. कंट्रोल रूम के हेल्प लाइन नंबर 011-26110151, 26110778, 26111762, 26110052, 26110155 और व्हाट्सप्प नंबर 9313434088 यह हैं. हर राज्य में मौजूद यूपी के अधिकारियों को मिली जिम्‍मेदारी प्रदेश सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में बसे उत्तर प्रदेश मूल के व्यक्तियों की सहायता के लिए देश के लगभग सभी राज्‍यों में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की है. तैनाती के दौरान, ऐसे अधिकारियों को प्राथमिकता दी गई है जो किसी दूसरे राज्‍यों से हैं और उनका सर्विस कैडर उत्‍तर प्रदेश है. इनमें से कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो छुट्टियों में गृह राज्‍य गए थे और लॉक डाउन के चलते वापस नहीं आ सके. ऐसे अधिकारियों को उस राज्‍य में मौजूद यूपी मूल के लोगों की मदद करने के लिए कहा गया है.

संबंधित पोस्ट

उन्नाव मर्डर केस: निर्भया को न्याय दिलाने वाली एडवोकेट सीमा कुशवाहा लड़ेंगी हत्या का केस

navsatta

बिहार में जगह-जगह चक्का जाम, 8 दिसंबर के भारत बंद को वामदलों का समर्थन

Editor

राहुल गांधी ने लोकसभा में दी मृतक किसानों की लिस्ट, मुआवजा देने की मांग

navsatta

Leave a Comment