Navsatta
Uncategorized

बोले गडकरी- मेरे पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन, नहीं करूंगा आलोचना

नागपुर: केंद्रीय मंत्री और नागपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को दावा किया कि उनके पास कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे हैं और उन्हें समर्थन देने का वादा कर रहे हैं. अपनी सीट पर चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता गडकरी ने कहा कि वह अपनी संसदीय सीट पर किए गए कार्यों के आधार पर ही वोट मांगेंगे. नागपुर में 11 अप्रैल को चुनाव डाले जाएंगे. गड़करी ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य गैर भाजपाई पार्टियों से उन्हें बधाई मिल रही हैं. गडकरी ने दावा किया, ‘मैंने जाति, धर्म, भाषा और पार्टी से नजदीकी पर किसी तरह का भेदभाव किए बिना काम किया. भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुझे फोन करते हैं और कहते हैं कि चिंता न करें. वो कहते हैं कि हमारा शरीर वहां (कांग्रेस के साथ) है, लेकिन हमारा दिल आपके साथ है. इसलिए मेरे पास सभी का समर्थन है.’ उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को आत्मविश्वास के साथ लोगों तक पहुंचने के लिए कहा और आचरण में विनम्र रहने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने आत्मविश्वास और अहंकार के बीच अंतर समझने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा, ‘आत्मविश्वास के साथ जाना है, लेकिन अहंकारी नहीं होना. लोगों तक विनम्रता के साथ जाएं और उन्हें पार्टी की और से किए गए काम के बारे में बताएं.’ जब सुषमा स्वराज ने दिया नितिन गडकरी को आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ साथ ही गडकरी ने कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि मैं किसी भी विपक्षी उम्मीदवार का नाम नहीं लूंगा और किसी भी पार्टी की आलोचना नहीं करूंगा. मैं लोगों को मेरे द्वारा किए गए काम के बारे में बताऊंगा और काम के आधार पर ही उनसे वोट के लिए अपील करूंगा. पिछले चुनावी घोषणापत्र के सारे काम पूरे किए हैं. हमें जनता को झूठे वादे नहीं करने चाहिए. हमने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे.’ पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक का श्रेय किसी को नहीं लेना चाहिए : नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री ने साथ ही कार्यकर्ताओं को किसी के बयान पर कोई भी टिप्पणी करने से मना किया है. उन्होंने कहा, ‘जनता समझदार है और सब कुछ जानती है. हमने हमारा काम किया है और लोगों का भरोसा जीता है.’ गंगा की सफाई को लेकर नितिन गडकरी का प्रियंका गांधी पर तंज, कहा- क्या वह पहले कभी गंगा का पानी पीतीं हालही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर संसदीय सीट के लिए दाखिल किए नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में अपनी 25.12 करोड़ रुपये की चल एवं अचल संपत्ति की घोषणा की है. गडकरी ने सोमवार को नागपुर लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस सीट पर मतदान 11 अप्रैल को होगा. उनके टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार, साल 2013-14 में उनकी कुल आय 2,66,390 रुपये और 2017-18 में 6,40,700 रुपये रही. हलफनामे के अनुसार, उनके पास 69,38,691 रुपये की चल संपत्ति जबकि उनकी पत्नी के पास 91,99,160 रुपये की चल संपत्ति है. संयुक्त हिंदू परिवार (एचयूएफ) के नाम पर कुल 66,07,924 रुपये की संपत्ति गडकरी के पास है. इसी तरह, गडकरी के पास 6,95,98,325 रुपये और उनकी पत्नी के पास 6,48,60,325 रुपये की अचल संपत्ति है.

संबंधित पोस्ट

अपर पुलिस महानिदेशक ने गोष्ठी कर जिले की स्थित का लिया जायजा

navsatta

बेबस मजदूर धूल फांकने को मजबूर

Editor

अयोध्या: भूमिपूजन से पहले एक और पुजारी निकला कोरोना पॉजिटिव, कल PM मोदी करेंगे शिलान्यास

Editor

Leave a Comment