Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराज्य

गंगा खतरे के निशान से ऊपर, घरों में घुसा पानी

नगर विधायक व जिला प्रशासन ने पहुंचाया लंच पैकेट

मिर्जापुर,नवसत्ता : मोक्षदायिनी गंगा ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिले के जोपा, बबुरा मझवा क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर मल्लेपुर तिलठी सहित लगभग आधा दर्जन गांव में बाढ़ का पानी घरों में घुसने के कारण लोग छतों पर निवास करने लगे हैं। गंगा का जलस्तर मंगलवार की रात 10:00 बजे, 8.04 मीटर दर्ज किया गया जो खतरे के निशान 77.724 मीटर को पार कर चुकी है।

ज्ञातव्य है कि 9 सितंबर 1978 को गंगा का रिकॉर्ड जलस्तर सर्वाधिक 80.34 मीटर दर्ज किया गया था, उस वक्त चारों तरफ तबाही का मंजर फैल गया था, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन इस बार बाढ़ की विभीषिका को लेकर बेहद सतर्क है।

खुद जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, मौके पर पशुपालन विभाग की टीम भी मौजूद रही जिन्हें तत्काल सभी पशुओं को एच एस व खुरपका/मुंहपका के टीके लगवाने व क्षेत्रीय लेखपाल को बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों, मकानों आदि का सर्वे कर मुआवजा देने की कार्रवाई का निर्देश देते हुए ग्रामीणों को पशुओं व बच्चों को बाढ़ के पानी मे न जाने की हिदायतें दी गई। साथ ही प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग व हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया।

उधर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के साथ एक बड़ी व दो छोटी नौका लेकर तहसीलदार सुनील कुमार, राजस्व निरीक्षक मझवां व क्षेत्रीय लेखपालों-शशिकांत, सुभाष, ओम प्रकाश की टीम के साथ बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित ग्राम हरसिंहपुर, मल्लेपुर, तिलठी तथा विकास खण्ड कोन में छतों पर शरण लिये परिवारों को 500 लंच पैकेट वितरित किया गया।

ज्ञातव्य है कि उपरोक्त ग्रामों में राहत व बचाव कार्य हेतु कुल 6 नावें लगाई गई है तहसील सदर में कुल 45 ग्राम अभी तक बाढ़ से प्रभावित है यहां छोटी बड़ी मिलाकर कुल 50 नावों का संचालन बचाव एवं राहत कार्य हेतु किया जा रहा है। तहसीलदार सदर द्वारा एक दर्जन से अधिक बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा किया गया तथा प्रभावित फसलों मकानों, मवेशियों का आंकलन किया गया। बाढ़ की विभीषिका का आकलन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा एकीकृत कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए जन सामान्य से अपील की गई है कि बाढ़ से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता अथवा सुझाव हेतु निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क स्थापित करें- 05442 -256357/253201/252900/256552/25281/253622/253623/253624/253625/253626/253627 तथा 253628 हैं।

संबंधित पोस्ट

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का भतीजा आज अदालत में होगा पेश

navsatta

कृषि कानून रद्द के बाद नया गठबंधन, भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे कैप्टन

navsatta

चुनाव से पहले ड्रोन के जरिए भेजे गए 2 टिफिन बम, बीएसएफ ने किया जब्त

navsatta

Leave a Comment