Navsatta
चर्चा में

सत्येंद्र सिंह के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

रिटायर्ड आईएएस अफसर और खनन घोटाले में फंसे सत्येंद्र सिंह के 9 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की। गौरतलब है कि 2012 से 2014 के बीच कौशांबी का डीएम रहते हुए घोटाले करने का आरोप है। छापेमारी में 44 अचल संपत्तियों, 10 लाख रुपये नगद बरामद, 51 लाख रुपये की बैंक एफडी के मिले कागज़ात, 36 बैंक खाते सत्येंद्र सिंह और उसके परिवार के नाम पर मिले। लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद ,नई दिल्ली में के बैंकों में छह लॉकर्स की मिली जानकारी। 2.11 करोड़ रुपए के सोने ,चांदी के जेवर भी बरामद ।। पुरानी करेंसी के भी एक लाख रुपये लॉकर में मिले । सत्येंद्र सिंह के लखनऊ आवास पर भी हुई सीबीआई की छापेमारी।

संबंधित पोस्ट

किसानों का हल्ला बोल, कल सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक रहेगा भारत बंद

navsatta

पीएम मोदी अगड़ी जाति के थे, राजनीतिक लाभ के लिये हुए पिछड़े वर्ग में शामिल

Editor

टोपी के रंगों पर वार-पलटवार, सपा को मिला संजय सिंह का साथ

navsatta

Leave a Comment