Navsatta
क्षेत्रीय

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

हनुमानगढ़, 01 मार्च राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज हनुमानगढ़ जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अकाउंटेंट को बिजली के ठेकेदार से एक हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

हनुमानगढ़ में एसीबी चौकी में इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र ने की अगुवाई में यह कार्रवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही की गई।

एसीबी सूत्रों ने बताया कि पक्का सहारण गांव के बिजली ठेकेदार दिलीप कुमार कुम्हार ने 24 फरवरी को ब्यूरो को शिकायत की कि उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में पिछले वर्ष बिजली संबंधी कार्य किया था। इस कार्य के दो बिलों की कुल राशि 8 हजार 430 रुपये का भुगतान करने की एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकाउंटेंट तिलकराज एक हजार की रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत नहीं देने पर उसने करीब छह महीने से भुगतान अटका रखा था।

सूत्रों ने बताया कि गोपनीय रूप से सत्यापन करवाए जाने पर शिकायत सही पाई गई। इस ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए तिलकराज को ठेकेदार से एक हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार का लिया

संबंधित पोस्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन

navsatta

नगर पंचायत सलोन के कई वार्डों में बजबजा रही नालियां वाहवाही लूटने से नहीं चूक रहे चेयरमैन

navsatta

एकबार पुनः जितेंद्र तिवारी और राकेश श्रीवास्तव बने अध्यक्ष व मंत्री

navsatta

Leave a Comment