जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये टेलीमेडिसिन नंबर
टेलीमेडिसिन द्वारा इच्छुक व्यक्ति/लाभार्थी प्राप्त कर सकते है परामर्श
रायबरेली, नवसत्ता: जिला स्वास्थ्य विभाग ने रायबरेली के निवासियों के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा द्वारा कोविड एवं नानकोविड के परामर्श हेतु जिले के अनुभवी चिकित्सको के मोबाईल नंबर जारी किये है जिस पर इक्षुक व्यक्ति. मरीज, लाभार्थी आदि चिकित्सको को उनके मोबाईल नंबर पर संपर्क करके परामर्श प्राप्त कर सकते है|
निजी चिकित्सक फिजीशियन के डा0 एस0के0 जैन 9415190269, डा0 राजेश कुमार गुप्ता 9335463232, डा0 बृजेश सिंह 9335463231, डा0 विकास चन्द्र द्विवेदी 9415190136, डा0 डी0के0 मिश्रा 8840518426, हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 मनीष मिश्रा 9717513345, बालरोग विशेषज्ञ के डा0 कुसुम गुप्ता 8400728814, डा0 आशुतोष सिंह 9554433666 सर्जन डा0 रूकुन बोस 9415117097, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 सुमेधा रस्तोगी 9670759019, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 राजेन्द्र शर्मा 9415034105, चर्म रोग विशेषज्ञ डा0 यू0सी0 शर्मा 9415034305 की ड्यूटी प्रातः 10ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 तक समयावधि में टेलीमेडिसिन द्वारा मरीजों को परामर्श प्राप्त कराने में लगायी गयी है।
इसी प्रकार मिजीशियन के डा0 सत्य प्रकाश 9415034986 डा0 ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी 9415070789, डा0 ए0आर0 त्रिपाठी 9415034039, डा0 डी0आर0 मौर्या 7618812037, डा0 अतुल अग्रवाल 9415164978, हड्डीरोग विशेषज्ञ डा0 एस0एम0 सिंह 9415034514, स्त्रीरोग विशेषज्ञ की डा0 तहसीन खान 9918008007, डा0 गीता शर्मा 9415091202, डा0 हिमानी रस्तोगी 9452080953, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 सुधीर कुमार 8410843501, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 हेमन्त कुमार सिंह 9415034343, नेत्ररोग विशेषज्ञ डा0 धर्मेन्द्र सिंह 9554744839 की ड्यूटी 12ः00 बजे अपरान्ह 02ः00 बजे तक, न्यूरो सर्जन डा0 अनुपम कुमार सिंह 9559011555, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 जी0एस0 वर्मा 9415003584, डेन्टिस्ट डा0 प्रतिमा मिश्रा 7388096669, चेस्ट फिजीशियन के डा0 के0पी0 वर्मा 9936857267, सरकारी डा0 बीरबल 9415954585, नेत्ररोग विशेषज्ञ के डा0 संजय रस्तोगी 9208421333, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 अर्पणा अग्रवाल 9415117684, फिजीशियन डा0 मनीष चैहान 9415117162 राजकीय चिकित्सक के आर्थो सर्जन डा0 भूपेन्द्र सिंह 9919670348, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 शिव कुमार 9455665752, हृदय रोग विशेषा डा0 मो0 सलीमुद्दीन 8726773522, की ड्यूटी अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक, परामर्शदाता डा0 आर0एस0 पटेल 7607040235, चिकित्सा अधिकारी (नेत्र सर्जन) डा0 नीलम सिंह 9648461354, चेस्ट फिजीशियन डा0 प्रदीप कुमार 9450803976, दन्त चिकित्सा अधिकारी डा अभिजीत सिंह 6393168683, (सोनोलाजिस्ट) डा0 जयन्त सिंह 8400588185, बालरोग विशेषज्ञ डा0 राजेन्द्र शर्मा 9415177494, आर्थो सर्जन के डा0 डी0पी0 सरोज 7376170679, डा0 एम0पी0 सिंह 94151900008, सर्जन डा0 जे0के0 लाल 9415743241, चिकित्सा अधिकारी डा0 अतुल पाण्डेय 9005421191, डा0 एन0के0 शर्मा 9140211313, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 प्रदीप कुमार 8318758573 की ड्यूटी 04ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक की समयावधि में टेलीमेडिसिन द्वारा इच्छुक व्यक्ति/लाभार्थी चिकित्सकों से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकते है