Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 22 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता :
कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 21 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 185 (देर रात) कुल – 185
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 251
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 1109
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 0
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 1108 आरटीपीसीआर, 1278 एंटीजेन, 1 ट्रूनेट, कुल 2387 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 580025
2230 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 10653
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 567142
एक्टिव केस – 3953
रिकवर्ड केस – 6522
मृत्यु – 178
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 2484
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 159

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 20 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में जिला अस्पताल रायबरेली(सीएचओ हॉल) 81.7 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, लालगंज 50 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा बछरावां 41.7 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा, वहीं 4.2 प्रतिशत के साथ नसीराबाद सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/22.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

(फोटो साभार : जाह्नवी अवस्थी, उम्र – 7 वर्ष)

संबंधित पोस्ट

व्यावसायिक भूखंडों को सामान्य दर पर अधिग्रहीत करने की कार्रवाई का किसान ने किया विरोध

navsatta

अतिक्रमण के कारण लग रहा जाम, भारी वाहनों से की जा रही वसूली

navsatta

लखनऊ,वाराणसी,प्रयागराज कानपुर में आज से रात्रि कर्फ्यू

navsatta

Leave a Comment