Navsatta
देशव्यापार

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 260 अंक उछला

मुंबई, नवसत्ता : दिग्गज कंपनियों में आखिरी समय में हुई लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे कारोबारी दिवस तेजी रही और बीएसई का सेंसेक्स करीब 260 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीच कारोबार में एक समय 500 अंक से अधिक की गिरावट में जाने के बाद सेंसेक्स अंत में 259.62 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,803.68 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.65 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 14,581.45 अंक पर पहुँच गया।

दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,923.58 अंक पर और स्मॉलकैप 0.03 फीसदी की छलाँग लगाकर 20,799.69 अंक पर रहा।

धातु, बैंकिंग, वित्त और तेल एवं गैस क्षेत्र में लिवाली अधिक रही। अच्छे तिमाही परिणाम के बाद सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा। ओएनजीसी का शेयर तीन प्रतिशत के करीब, आईसीआईसीआई बैंक का ढाई फीसदी और एचडीएफसी बैंक का दो फीसदी से अधिक की बढ़त में बंद हुआ। इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर ढाई प्रतिशत से अधिक लुढ़क गये।

एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख से घरेलू बाजारों में सुबह गिरावट रही, लेकिन बाद में यूरोप में जोरदार तेजी से घरेलू बाजारों ने वापसी की। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.38 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.07 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.37 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.18 फीसदी चढ़ा।

संबंधित पोस्ट

चुनाव से पहले सीएम चन्नी का बड़ा तोहफा, किसानों को दो लाख की कर्ज माफी व एफआईआर रद्द

navsatta

व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने वाले अभी भी पुलिस पकड़ से दूर

navsatta

ब्रज की संस्कृति से रूबरू होंगे जी-20 देशों के मेहमान

navsatta

Leave a Comment