Navsatta
Uncategorized

इस खबर से लीजिए सीख,लालच इंसान को अक्सर परेशानी में डाल देती है

बिजनौर,नवसत्ता:लालच में पड़ कर इंसान अक्सर मुसीबत में पड़ जाता है।ऐसा ही कुछ बिजनौर में हुआ।यहां ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाले नौकर ने एक शख्स को सस्ता सोना देने के नाम पर लूट लिया।ग़नीमत रही कि असलहों से लैस नौकर के लुटेरे साथियों ने शख्स की जान बक्श दी। शख्स की तहरीर पर हरकत में आई नूरपुर थाने की पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल हलदौर के रहने वाले सुमित ने आठ अप्रैल को नूरपुर थाने में मुकदमा लिखावाया था ।

पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि मयूर ज्वेलर्स पर काम करने वाले सागर नाम के व्यक्ति ने उसे सोना खरीदने के लिए 5 लाख रुपया लेकर नूरपुर,धामपुर रोड पर बुलाया था। वहां पहुंचने पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उससे 5 लाख रुपये तमंचे की नोक पर लूट लिए और सोना भी नहीं दिया।इस मामले को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह 5 अपराधी सस्ती दरों पर सोना व चांदी बेचने का झांसा देकर लोगों को शिकार बनाकर उनसे रुपए ठगने का काम किया करते थे। इन लोगों ने इसी ठगी के दौरान सुमित को भी अपना निशाना बनाया था। यह सभी लोग गुजरात, आंध्र प्रदेश ,मुंबई तेलंगाना, बेंगलुरु में जाकर घूम फिर कर पॉश कॉलोनियों में रहकर बंद पड़े मकानों का ताला तोड़कर सोना चोरी व रुपए भी चोरी करने का काम किया करते थे। करीब 2 महीने पहले नाजिम, रिजवान, सद्दाम और अन्य साथी रहमत व अजय के साथ मिलकर गुजरात के प्रेसिडेंट कॉलोनी समेत नीलकमल के सामने रिद्धि सिद्धि फ्लैट में चोरी करने का भी काम किया था। इन लोगों ने वहां से 200 ग्राम सोना व 600 ग्राम चांदी सहित 40 हज़ार रुपये नकद चुराए थे। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, 7 डिब्बे प्लास्टिक के जिसमें पीली धातु और सफेद धातु के आभूषण। घटना में शामिल एक स्कार्पियो गाड़ी सहित एक चाकू बरामद किया। पुलिस इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज रही है।

संबंधित पोस्ट

देश में अब तक कोरोना के 8453 मामलों की पुष्टि, 289 संक्रमितों की मौत

Editor

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का दिल्ली में निधन

Editor

कोरोना वायरस ने एयर डेक्कन को किया बर्बाद! कर्मचारियों को बिना सैलरी के छुट्टी पर भेजा

Editor

Leave a Comment