Navsatta
अपराधखास खबरदेश

Gujarat: जहरीली शराब मामले में दो पुलिस अधीक्षकों का तबादला, छह अधिकारी निलंबित

अब तक 46 लोगों की गई जान

अहमदाबाद,नवसत्ता: गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में आखिर तीन दिन बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. गृह विभाग ने बोटाद और अहमदाबाद जिलों के पुलिस अधीक्षकों का बृहस्पतिवार को तबादला कर दिया और छह अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, राजकुमार के मुताबिक बरवाला के पुलिस उपनिरीक्षक भगीरथ सिंह वाला, धंधुका के पुलिस निरीक्षक के पी जाडेजा, शैलेंद्र सिंह राणा, बोटाद के एसडीपीओ एस के त्रिवेदी को भी निलंबित कर दिया गया है.

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बुधवार को बताया कि सोमवार को बोटाद में जहरीली शराब पीने के बाद बोटाद और पड़ोसी अहमदाबाद जिले में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद में कम से कम 97 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.

इस मामले में बोटाद और अहमदाबाद पुलिस ने मंगलवार को लगभग 24 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 328 120-B के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने अबतक इनमें से 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

संबंधित पोस्ट

ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

navsatta

यूपी में लॉ एंड आर्डर सुधार के लिए सीएम योगी ने दिया गृहमंत्री को धन्‍यवाद

navsatta

ना ‘पाक’ आतंकी मॉड्यूल के छह संदिग्ध गिरफ्तार, 6 राज्यों में थी 15 सीरियल ब्लास्ट की तैयारी

navsatta

Leave a Comment