Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

नए नगरीय निकायों के लिए शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना’

नागरिकों के लिए तात्कालिक और मूलभूत नगरीय सुविधाओं को दें प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

लखनऊ,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में नवसृजित, विस्तारित अथवा उच्चीकृत नगरीय निकायों के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए शहरीकरण एक अहम आयाम है. हाल के दिनों में व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न नगरीय निकायों की सीमा विस्तार की कार्यवाही हुई है, साथ ही कई नए नगरीय निकाय भी गठित हुए हैं. अब इन क्षेत्रों में बुनियादी नगरीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किया जाना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि नवसृजित, विस्तारित अथवा उच्चीकृत नगरीय निकायों में मूलभूत नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना प्रारंभ करने की तैयारी करें. यह योजना इन नवीन नगरीय क्षेत्रों में सीवरेज, पेयजल, पार्किंग, स्वच्छता, चौराहों का सुंदरीकरण, मार्ग प्रकाश, सामुदायिक केंद्र, सड़क निर्माण, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना के लिए उपयोगी होगी. इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही तेजी से पूरी की जाए.

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत होने वाले कार्यों की सूक्ष्मता से मॉनीटरिंग की जानी चाहिए. कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता होनी चाहिए. बदलाव ऐसा हो जिससे कि आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव हो. लोगों को सुखद अनुभव हो. साथ ही निर्माण एवं विकास कार्यों में नवाचार प्री फैब/प्री कॉस्ट कंक्रीट निर्माण तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि क्षेत्रीय जरूरत के मुताबिक नवीन नगरीय निकायों के सृजन, सीमा विस्तार के प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत करें. प्रस्ताव तैयार करते समय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भावना का विशेष ध्यान रखा जाए.

लता मंगेशकर की स्मृति चौक के संबंध में दिये दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि स्वर कोकिला भारतरत्न, राम भक्त स्व. लता मंगेशकर जी की स्मृति को जीवंत बनाने के लिए अयोध्या में ‘स्मृति चौक’ विकसित करने के विचार के साथ विगत जून माह में एक प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था. भगवान राम के सर्वाधिक भजन लता जी ने ही गाए हैं. यह सुखद है कि प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियां, स्मृति चौक को भव्य, प्रतिष्ठित और नैसर्गिक स्वरूप देने की हमारी मंशा को सफल बनाने वाली हैं.

उन्होंने कहा कि स्व. सुश्री लता मंगेशकर ”चौक वैश्विक डिजाइन” प्रतियोगिता में 02 लाख से अधिक छात्रों और 150 से अधिक प्रमुख राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को आम आमंत्रित किया गया. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, मणिपुर, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, राजस्थान आदि राज्यों के अनेक नवाचारी रचनात्मक युवाओं ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी कलात्मकता और इनोवेटिव सोच को प्रस्तुत किया है. सभी में कुछ न कुछ अनुपम है, अद्भुत है. अंतिम डिजाइन में सभी प्रविष्टियों के जरूरी विचारों को समाहित किया जाना चाहिए.

अयोध्या में नया घाट चौराहा को लता मंगेशकर स्मृति चौक के रूप में विकसित किया जाए. यह अयोध्या में सांस्कृतिक महत्व के विभिन्न स्थानों को जोडऩे वाले प्रमुख स्थल में से एक है. स्मृति चौक पर लता जी के जीवन और व्यक्तित्व को दर्शाने वाले महत्वपूर्ण पहलू जैसे संगीत क्षेत्र में उनकी उपलब्धि, आत्मा को छूने वाली उनकी आवाज, शालीन व्यक्तित्व आदि को स्थान दिया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि स्मृति चौक के मध्य में वाग्देवी सरस्वती का प्रतीक वीणा को अवश्य चित्रित करें. यहां अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित करें. चौक के चारों ओर लता जी के संगीत क्षेत्र में सक्रियता के दशकों को प्रदर्शित किया जाना चाहिए. दीप स्तंभ भी तैयार करें. म्यूजिकल फाउंटेन बनाएं. आगामी 31 जुलाई तक इसकी डिजाइन को अंतिम रूप से तय करते हुए प्रस्तुत करें. विकास कार्य प्रत्येक दशा में अगस्त माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाना चाहिए.

चौक विकास की कार्ययोजना में अयोध्या की संस्कृति, लोकाचार, यहां के महान इतिहास और यहां के विकास से संबंधित भविष्य की महत्वाकांक्षी रूपरेखा के बीच सामजंस्य होना चाहिए.

स्मृति चौक पर अयोध्या की वैभवपूर्ण समृद्ध विरासत और संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए तथा चौक के डिजाइन को पैदल चलने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त सड़क डिजाइन, भूमिगत पार्किंग सुविधाओं के साथ तैयार किया जाए.

संबंधित पोस्ट

अमेठी में घूसखोर डीपीआरओ गिरफ्तार,विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

navsatta

शोपियां के हाजीपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

navsatta

देश की चौथी वैक्सीन नोवावैक्स का होगा क्लिनिकल ट्रायल,जुलाई से बच्चों पर होगा क्लिनिकल ट्रायल

navsatta

Leave a Comment