Navsatta
अपराधखास खबरदेश

Gujarat: कोस्टकार्ड ने 300 करोड़ की हीरोइन के साथ पाकिस्तानी तस्करों को पकड़ा

अहमदाबाद,नवसत्ता: भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में पाकिस्तान से भारत की तरफ आ रही अल हज नाव के 9 सदस्यों और 280 करोड़ रुपये के हेरोइन को जब्त कर लिया गया है. तटरक्षक बल ने बताया कि जब्त किए गए जहाज की आगे की जांच के लिए नाव को जखाऊ लाया जा रहा है.

रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार एटीएस व कोस्ट गार्ड ने मिलकर अरब सागर में भारतीय जल सीमा के अंदर एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा. इसमें 9 लोग सवार थे. एटीएस पकड़े गए नौ पाकिस्तानी तस्करों को भी अपने साथ ले आई हैं. अब तक एटीएस और कोस्ट गार्ड के संयुक्त अभियान में पिछले 3 सालों में 2170 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों को जब्त किया जा चुका है.

गौरतलब है कि बीते कुछ माह पहले भी भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के भारतीय जल क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था, जिसमें चालक दल के 10 सदस्य सवार थे. यह सब तब हुआ जब तटरक्षक जहाज अंकित ने शनिवार रात अरब सागर में अपने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी नाव यासीन को पकड़ा. इस नाव में चालक दल के साथ पाकिस्तानी नागरिक भी सवार थे.

संबंधित पोस्ट

अभिनेता संदेश गौर का प्रोमो गीत ‘वाह उस्‍ताद’ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव ने लॉन्‍च किया 

navsatta

Pakistan: पाकिस्तान में बड़ा हादसा, सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो मेजर समेत छह जवानों की मौत

navsatta

भाजपा में असहज नजर आ रहीं हैं अनीसा बानों

navsatta

Leave a Comment