Navsatta
Uncategorized

आतंकी मसूद अजहर को बैन करने के लिए फ्रांस UN में लाएगा प्रस्‍ताव

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत “अगले कुछ दिनों” में फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगवाने के लिए एक प्रस्ताव लाएगा। एक फ्रांसीसी सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा निषिद्ध संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर ने हाल में पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 40 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे। यह दूसरा मौका होगा जब फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में ऐसे किसी प्रस्ताव के लिए पक्ष बनेगा। 2017 में अमेरिका ने ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन से संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति 1267 में एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन के प्रमुख पर प्रतिबंध की मांग की गई थी। इस प्रस्ताव पर चीन ने अड़ंगा लगा दिया था । पुलवामा हमले पर पाक पीएम के बयान का भारत सरकार ने दिया ये जवाब एक वरिष्ठ फ्रांसीसी सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, “फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को आतंकी सूची में डालने के लिये एक प्रस्ताव का नेतृत्व करेगा…यह अगले कुछ दिनों में होगा।” फ्रांसीसी सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फ्रांस के इस फैसले पर फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार फिलिप एतिन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच आज सुबह चर्चा हुई। इस दौरान हमले को लेकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए फ्रांसीसी कूटनीतिज्ञ ने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देशों को अपने कूटनीतिक प्रयासों में समन्वय करना चाहिए।

संबंधित पोस्ट

कोरोना मौत पर गलत आंकड़े दे रही है योगी सरकार : प्रियंका

navsatta

पालघर में साधुओं की लिंचिंग करने वाले भी हिंदू थे, मसला ‘मॉबतंत्र’ है!

Editor

कैप्टन सतीश शर्मा जी के निधन पर गहरा शोक जताया शहनाज़ पठान..

Editor

Leave a Comment