Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारविदेश

यूक्रेन में भारतीयों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह

कीव,नवसत्ता: यूक्रेन में भारत के दूतावास ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी की. दूतावास ने भारतीयों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी है. सूत्रों के मुताबिक, रूसी सेना 24 घंटे के भीतर कीव शहर पर ताबड़तोड़ हमले को अंजाम दे सकती है, इसलिए एहतियातन भारतीय नागरिकों एवं छात्रों को शहर छोड़ने के लिए कहा गया है.

आपको बता दें कि रूसी सेनाओं ने कीव के उत्तर में और खार्किव एवं चेर्निहाइव के आस-पास तोपखाने के अपने उपयोग में वृद्धि की है. घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में भारी तोपखाने के इस्तेमाल से नागरिकों के हताहत होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है. यह जानकारी ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने दी है.

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना की मदद ली जाएगी. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरफोर्स के अफसरों से कम समय में अधिक लोगों को निकालने के लिए मदद करने को कहा है. भारतीय वायु सेना आज से ऑपरेशन गंगा में कई सी-17 विमान तैनात कर सकती है.

संबंधित पोस्ट

पुलिस की छापेमारी में 686 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त

navsatta

ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

navsatta

चीन बॉर्डर पर तैनात सेना के दो जवान लापता

navsatta

Leave a Comment