Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

फीरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र समेत तीन को रौंदा

फीरोजाबाद,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद के माखनपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर शनिवार रात बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. Firozabad road accident में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पचोखरा के धर्मपुर जरखी गांव निवासी 18 वर्षीय सुखवीर अपने पिता राजकुमार व मैनपुरी के गांव अतिकुल्लापुर निवासी कृपाल के साथ बाइक से मैनपुरी से फीरोजाबाद की ओर आ रहे थे. लेकिन तभी इंदुमयी गांव के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि हादसे में कृपाल सिंह और सुखवीर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल था और पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा. जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई. वहीं अभी तक वाहन का पता नहीं चल सका है.

संबंधित पोस्ट

बाढ़ नियंत्रण एवं राजस्व राज्य मंत्री विजय कश्यप का निधन

navsatta

औरंगाबाद में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत

navsatta

Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे पर गुजरात हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान; राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

navsatta

Leave a Comment