Navsatta
करियरखास खबरराज्य

उत्तर प्रदेश में सी-295 विमानों का होगा निर्माण, टाटा एयरबस का लगेगा प्लांट

लखनऊ, नवसत्ता: प्रदेश में मेक इन इंडिया के तहत बड़े निवेश की तैयारी है. दरअसल यहां टाटा एयरबस का प्लांट लगेगा. जानकारी के अनुसार केंद्र से 22 हजार करोड़ रुपए की डील हो चुकी है. अब यूपी में टाटा समूह सैन्य विमानों का निर्माण करेगा. बता दें टाटा समूह देश की पहली निजी कंपनी होगी, जो मेक इन इंडिया के तहत सैन्य विमानों का निर्माण करेगी. टाटा समूह अब तक इन सैन्य विमानों को हैदराबाद या बेंगलुरु में तैयार करने की योजना बना रहा था. लेकिन अब टाटा समूह इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों का भी रुख कर रहा है.
जानकारी के अनुसार टाटा सी-295 व एयरबस विमानों का निर्माण करेगा. मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत सी-295 एयरबस विमानों का निर्माण किया जाना है. सैन्य परिवहन में इस्तेमाल होने वाले इन एयरबस को केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है. इस परियोजना के तहत इंडियन एयर फोर्स को 56 एयरबस मिलेंगे.
बता दें केंद्र सरकार और टाटा समूह के साथ हुए करार के तहत स्पेन से 48 माह के अंदर 16 परिवहन विमान भारत आएगा. 60 दशक के बाद यह भारत का पहला यूरोपियन फर्म से रक्षा अनुबंध समझौता है. इसके बाद अगले 10 वर्षों में शेष 48 विमानों का निर्माण टाटा कंसोर्टियम कंपनी मेक इन इंडिया के तहत सैन्य विमानों का निर्माण करेगी. हालांकि केंद्र और टाटा ग्रुप में 6 साल पहले ही इस परियोजना पर सहमति बन गई थी.
टाटा द्वारा तैयार किए जा रहे सी-295 एक बहु भूमिका परिवहन वाला विमान होगा, जिसकी अधिकतम पे-लोड क्षमता 9.25 टन है. इस विमान की खासियत होगी कि यह छोटे रनवे वाले एयरपोर्ट पर भी आसानी से उतर व उड़ान भर सकता है. सभी 56 विमान स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट के साथ स्थापित किए जाएगा. यह परियोजना भारत में एयरो स्पेस पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगी.

संबंधित पोस्ट

GANGA EXPRESS WAY का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

navsatta

हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री ने 11000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, बोले-बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

navsatta

नई ऊंचाइयों पर पहुंचा भारत- अमेरिका के संबध, रक्षा उत्पादन प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर क्षेत्र में हुए कई समझौते

navsatta

Leave a Comment