Navsatta
मुख्य समाचार

राजनाथ सिंह ने चीनी समकक्ष को दिया ‘मधुबनी पेंटिंग’ के साथ गंभीर संदेश: रिश्तों में ‘स्थिरता’ जरूरी

नई दिल्ली, नवसत्ता: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके चीनी समकक्ष एडमिरल डोंग जून के बीच आज चीन के किंगदाओ शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO)की रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. इस बातचीत का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों में स्थिरता लाना और किसी भी नई जटिलता को टालना था.

राजनाथ सिंह ने इस दौरान स्पष्ट किया कि भारत और चीन को अपने रिश्तों में कोई नई समस्या नहीं जोड़नी चाहिए और संवाद को सकारात्मक बनाए रखना चाहिए. उन्होंने इस मुलाकात को सकारात्मक और सार्थक बताया.

LAC पर गतिरोध के बाद पहली अहम बैठक

यह बैठक पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर लंबे समय से चले आ रहे सैन्य गतिरोध के बाद बेहद अहम मानी जा रही है. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत चीन के साथ सामान्य संबंध बनाए रखना चाहता है, लेकिन इसके लिए दोनों पक्षों को सावधानी से आगे बढ़ना होगा और कोई नई परेशानी खड़ी नहीं करनी होगी.

सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

बैठक के बाद, राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया, किंगदाओ में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून से मुलाकात हुई. हमने द्विपक्षीय संबंधों के अहम मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत की और रिश्तों में संतुलन बनाए रखने पर सहमति जताई.

कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली पर भी हुई चर्चा

इस मुलाकात के दौरान कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने पर भी बात हुई. राजनाथ सिंह ने इस पर खुशी व्यक्त की. यह यात्रा 2020 में कोविड महामारी और LAC पर सैन्य तनाव के कारण रोक दी गई थी. छह साल बाद इसका फिर से शुरू होना दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग का संकेत है.

संबंधित पोस्ट

भारत में गरीब सपने देख सकता है और उन्हें पूरा भी कर सकता है: राष्ट्रपति मुर्मू

navsatta

भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

navsatta

Indore Temple Collapse: इंदौर में मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 13 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

navsatta

Leave a Comment