Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

पटना में तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से महिला पुलिसकर्मी की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

Bihar Accident: पटना में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार SUV ने कुचला, महिला सिपाही की मौत और दो अफसर घायल | SUV rams into police patrol in Patna killing one

संवाददाता
 पटना, नवसत्ता: गुरुवार तड़के पटना के श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र में अटल पथ फोरलेन पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के लिए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। गाड़ी पर एक बड़े राजनीतिक दल का झंडा लगा हुआ था, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। इससे वाहन का सत्तारूढ़ गठबंधन से किसी तरह का राजनीतिक संबंध होने की आशंका जताई जा रही है।
एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना रात करीब 12:30 बजे हुई। उस समय शहर में अपराधों को रोकने के लिए एक विशेष रात्रि वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
दीघा की ओर से करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया।
लेकिन गाड़ी रोकने के बजाय चालक ने चेकपॉइंट पर खड़े तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी।
घायल पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक दीपक कुमार, सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) अवधेश कुमार और कांस्टेबल कोमल कुमारी को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह डॉक्टरों ने कोमल कुमारी को मृत घोषित कर दिया।
कोमल नालंदा जिले की रहने वाली थीं। उनके परिवार को इस दर्दनाक हादसे की सूचना दे दी गई है।
टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों पुलिसकर्मी हवा में उछलकर कई मीटर दूर जा गिरे। स्कॉर्पियो चला रहे युवक और उसके साथ मौजूद अशोक नामक व्यक्ति को भी चोटें आईं। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और श्री कृष्णापुरी थाने में लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया है।
एसएसपी ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और वाहन की भी विस्तार से जांच की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से पटना पुलिस ने जिले में अपराध और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है।

संबंधित पोस्ट

कोर्ट के आदेश के बावजूद जिला प्रशासन नहीं कर रहा गन्ना बकाया भुगतान

navsatta

नंदगांव पहुंचे हुरियारे, रंग गुलाल संग बरसीं लाठियां

navsatta

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

navsatta

Leave a Comment