Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारीः प्रयागराज की शक्ति दुबे ने मारी बाजी, बनीं ऑल इंडिया टॉपर

संवाददाता
नयी दिल्ली नवसत्ता:संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट आज घोषित कर दिया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप करते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। उनके साथ-साथ देशभर के 1009 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं।

टॉप तीन में दो बेटियां
यूपीएससी द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में हर्षिता गोयल को दूसरा स्थान और डोंगरे अर्चित पराग को तीसरा स्थान मिला है। इस बार भी बेटियों ने अपनी काबिलियत और मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है।

इंटरव्यू राउंड में हुआ चयन
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू राउंड) 7 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक चला, जिसमें 2845 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इससे पहले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सफल होना पड़ा था।

13 लाख में से केवल 1009 को सफलता
इस वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया था, जिनमें से सिर्फ 1009 उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन लिस्ट में जगह मिल पाई। यह आंकड़ा इस परीक्षा की प्रतिस्पर्धा और कठिनाई को दर्शाता है।

यूपीएससी टॉप 10 टॉपर्स की सूची
शक्ति दुबे

हर्षिता गोयल

डोंगरे अर्चित पराग

शाह मार्गी चिराग

आकाश गर्ग

कोमल पुनिया

आयुषी बंसल

राज कृष्ण झा

आदित्य विक्रम अग्रवाल

मयंक त्रिपाठी

प्रयागराज की बेटी बनी मिसाल
शक्ति दुबे की सफलता ने प्रयागराज शहर को गर्व से भर दिया है। उन्होंने न केवल उत्तर प्रदेश का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी मेहनत को सलाम कर रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

चार्ज मिलते ही सुर बदले एडीएम एफआर के,कहा अब सब ठीक है ग़लतफ़हमी हो गई थी

navsatta

संकल्पों को सिद्धि में बदल रहा है आज का नया भारत : योगी आदित्यनाथ

navsatta

सीएम योगी ने किया विधानभवन स्थित टंडन हॉल के नवीनीकरण कार्य का किया उद्घाटन

navsatta

Leave a Comment