Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

पास्को मामले में टीवी न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी और सैयद सुहैल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

संवाददाता
चंडीगढ़,नवसत्ता। हरियाणा के गुरुग्राम की स्पेशल कोर्ट ने 2013 के पास्को मामले में एबीपी चैनल की न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी रिपब्लिक भारत के न्यूज एंकर सैयद सुहैल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द करते हुए और व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट देने के उनके आवेदन को खारिज किया।

अदालत के आदेश में एडिशनल जिला एवं सेशन जज अश्विनी कुमार मेहता ने संबंधित एसएचओ को 30 नवंबर तक वारंट निष्पादित करने का निर्देश दिया, और यदि यह निष्पादित नहीं होता है तो आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने के लिए कहा। त्रिपाठी के वकील ने यह तर्क दिया कि वह महाराष्ट्र के नासिक में चुनाव कवरेज के लिए हैं, जबकि सुहैल के वकील ने कहा कि वह यूपी के कानपुर में उपचुनाव कवरेज में व्यस्त हैं। कोर्ट ने इन दलीलों को अस्वीकार करते हुए कहा कि यह मामला 2015 का है और इसमें पहले ही नौ साल की देरी हो चुकी है, इसलिए इसे जल्द निपटाना जरूरी है।

इससे पहले, इस मामले में जिन आठ पत्रकारों पर आरोप तय किए जा चुके हैं, वे हैं – अजीत अंजुम, एंकर सुहैल और रिपोर्टर सुनील दत्त, जो न्यूज24 के साथ काम कर चुके हैं, प्रधान संपादक दीपक चौरसिया, एंकर चित्रा त्रिपाठी और राशिद हाशमी, जोधपुर के रिपोर्टर ललित सिंह बड़गुर्जर और इंडिया न्यूज के लिए काम करने वाले निर्माता अभिनव राज।

इन सभी पर आईपीसी की धारा 120बी, 469 और 471, आईटी एक्ट की धारा 67बी और 67 और पास्को एक्ट की धारा 23 और 13सी के तहत आरोप लगाए गए।

सभी आठ व्यक्तियों पर एक आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया, जिसके तहत उन्होंने लगभग 10 वर्ष की नाबालिग लड़की और उसके परिवार का जाली वीडियो तैयार करने पर सहमति जताई, जिसमें पीड़िता और उसके परिवार को अभद्र तरीके से दिखाया गया। उसे न्यूज चौनलों पर प्रसारित किया गया, जिससे पीड़िता और उसके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।
इसके अलावा, उन पर इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड (वीडियो क्लिप) को जाली बनाने और संपादित करने का भी आरोप लगाया गया, जिसका उद्देश्य यह था कि जाली दस्तावेज या रिकॉर्ड पीड़िता और उसके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएगा या यह जानते हुए कि इसका उस उद्देश्य के लिए उपयोग किए जाने की संभावना है। इसे संबंधित चौनलों पर प्रसारित किया गया और जाली-संपादित वीडियो क्लिप को समाचार चौनलों पर प्रसारित करके लड़की को अभद्र और अश्लील तरीके से प्रस्तुत किया गया।

संबंधित पोस्ट

Yogi Sarkar का बड़ा फैसला, 30 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान

navsatta

जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कल होगी सुनवाई

navsatta

स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़ा ट्वीट तुरंत हटायें, हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेताओं को भेजा समन

navsatta

Leave a Comment