Navsatta
खास खबरचर्चा मेंमुख्य समाचार

राजधानी लखनऊ के 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

लखनऊ, नवसत्ताः राजधानी के कई जाने-माने होटलों को आज बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। लखनऊ के फॉर्च्यून होटल, होटल मैरियट और होटल लेमन ट्री सहित 10 बडे़ होटलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। साथ ही धमकी के साथ पैसों की मांग की गई है। मेल भेजने वाले शख्स ने बमों को काले बैग में रखा बताया है। होटल संचालकों ने पुलिस को सूचना दी है। बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसके साथ ही कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

लखनऊ में लग्जरी होटलों को बमों से उड़ाने की धमकी दी गई है। शहर के 10 होटलों को धमकी भरा मेल भेजा गया है. जिन होटलों को काले बैग में बम होने की धमकी दी गई है, उनमें होटल मैरियट, सरका होटल, पिकाडिली होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमन ट्री होटल, क्लार्क्स अवध होटल, होटल कासा, दयाल गेटवे होटल और होटल सिल्वेट शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले गुजरात के राजकोट शहर में 10 होटलों को बम की धमकी ईमेल के जरिए दी जा चुकी है। मेल में धमकी दी गई है कि अगर बमों को निष्क्रिय करने का कोई भी प्रयास किया गया तो उन्हें ब्लास्ट कर देगा। जानकारी मिलने के बाद लखनऊ के कई होटलों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ते समेत पुलिस होटल की चेकिंग कर रही है। कृष्णानगर स्थित पिकैडली होटल में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पूरे होटल की जांच की जा रही है।

55 हजार डॉलर की मांग की गई

राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया। जब 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से जरिए मिली। होटलों में बम होने की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है। मेल में लिखा है कि बम आपके होटल के मैदान में काले बैग में छिपाए गए हैं। पुलिस और होटल स्टॉफ की ओर से काले बैग को तलाशा जा रहा है। मेल में लिखा गया है कि मुझे 55000 डॉलर चाहिए। नहीं तो मैं बमों को विस्फोट कर दूंगा और हर जगह खून फैल जाएगा। धमकी दी गई है कि अगर बमों को निष्क्रिय करने की कोशिश की गई तो उन्हें विस्फोट कर दिया जाएगा।

संबंधित पोस्ट

महंगाई की मार से राहत क्यों नहीं है राजनीतिक मुद्दा

navsatta

भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोसः सीएम योगी

navsatta

सीएम सोशल मीडिया टीम के सदस्य पार्थ की आत्महत्या मामले में सहकमिर्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

navsatta

Leave a Comment