Navsatta
अपराधखास खबरमुख्य समाचार

रायबरेली में हो रही है छठे दिन एक हत्या! 

  • अक्टूबर माह में बढ़ा आपराधिक ग्राफ, अपराधी बेलगाम!
  • महिला सुरक्षा की बातें कुछ हद तक हुई सार्थक तो वही हत्या अपहरण और चोरी के मामलों ने खोली पोल
  • 5 हत्या, 30 चोरी, 1 दुष्कर्म, 4 अपाहरण, 5 छेड़खानी व 15 मारपीट के मामले

अक्षय मिश्रा 

रायबरेली, नवसत्ताl जनपद में हर छठे दिन एक हत्या हो रही है, जनपद अपराधी बेलगाम इस कदर है कि खुले आम मारपीट चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है, आपको बता दे कि जहां एक तरफ पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा अपराधियों की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है तो वही अपराधी पुलिस को चकमा देकर आए दिन अपराध कर रहे है।

जनपद में कई थाने जीरो तो वहीं कुछ थानेदार हीरो भी साबित हुए कहीं तो पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह का जलवा दिखा तो कहीं कहीं पर पुलिस थानों में बढ़ रहे क्राइम को कंट्रोल करने में साहब के थानेदार असफल भी हुए। कुल मिलाकर अगर रिपोर्ट कार्ड की बात की जाए चोरी का दर प्रतिशत पिछले महीने के मुकाबले अधिक है, वैसे तो पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा चोरों व अपराधियों की धर पकड़ अभियान काफी तेजी से चलाया जा रहा है जिस पर कुछ मामलों के खुलासे हो गए हैं लेकिन अभी भी कई मामले पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं, अक्टूबर माह में लगभग ढाई दर्जन से अधिक चोरी होने से जनता में क्रोध व खौफ का माहौल है, जनपद में चोरों की इस कदर आई बाढ़ से आम जनता भी सचेत हो गई है, शाम ढलते ही आम जनमानस के घरों में ताले लटक जाते है, तो वहीं पुलिस की लगातार गस्त से शोहदों और स्टंटबाजो का जमावड़ा में काफी कमी पाई गई लेकिन वहीं चोर उचक्के अपनी शातिर चालों से पुलिस को मात देने में सफल हो रहे है। और आपको बता दें कि जनपद में हुई 5 हत्या 2 ठगी व 5 छेड़खानी व ढाई दर्जन से अधीक चोरी के मामले जिले को हिला कर रख दिया है। वहीं बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम प्रधान से रंगदारी का मामला भी प्रकाश में आया है। वहीं कुछ थाने ऐसे भी रहे जहां जघन्य अपराध का रिकॉर्ड शून्य रहा। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह की अपराध नियंत्रण कार्यशैली से अपराधियों में भय व्याप्त है। तो वही कुछ थानेदार उनकी छवि को धूमिल कर रहे है। जिसकी वजह से जनपद में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद में अपराध पे अंकुश हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में कुंडली मार कर बैठे हुए बहुत से पुराने थानेदार समेत दरोगा और सिपाहियों का तबादला भी किया जिससे कुछ हद तक हालात सुधारे तथा नवनियुक्त थाना प्रभारियों को सख्त आदेश भी दिया कि अपराधी को किसी भी परस्थिति में बक्शा न जाए। वहीं समय समय पर क्षेत्राधिकारियों से समीक्षा बैठक करके अपराध नियंत्रण में उनकी भी राय लेने से काफी हद तक अपराध में अंकुश लगा पाए है

ऊंचाहार, शिवगढ़,व सरेनी थानों ने कानून व्यवस्था को किया शर्मसार 

वहीं अगर बात की जाए अपराध पूरे जनपद में ऊंचाहार व शिवगढ़ थाने में तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है कुछ दिन के अंदर अभी तक दो मौतें ऊंचाहार थाने में हो चुकी है जिसमें सिपाही ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी और वही ताजा तरीन मामला जिसमें दो बदमाशों ने एक 20 वर्षीय शोभित को चाकू से गोद कर उसको मौत के घाट उतार दिया था। जीसके बाद ऊंचाहार ही नहीं जनपद में व्यापारियों का आक्रोश देखा गया। वहीं अगर चोरी की बात की जाए तो लाखों की चोरी सिर्फ ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र से पाई गए है। वही शिवगढ़ थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति को गला दबाकर मौत की घाट उतार दिया गया, मामला प्रेम प्रसंग का था जिसके बाद युवती अपने प्रेमी से शादी का दबाव बना रही थी शादी के दबाव को ना झेल पाने पर अपने प्रेमिका को गला दबाकर निर्मम हत्या कर शव को बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंसारी वार्ड में फेक कर चला गया। वही अकेले ही शिवगढ़ थाने में भी दो चोरी के मामले सामने आए शिवगढ़ थाने में भी लाखों की चोरी हुई, और सरेनी थाने में भी हत्या चोरी व अपहरण जैसे मामले सामने आए जिसमें पुलिस आंख मिचौली खेलती रह गई।

वही हत्या के मामले में थाना गुरुबख्शगंज भी नहीं है पीछे 

जनपद में 3 साल के बच्चे की मार कर हत्या कर दी जाती है हत्या करने वाला हत्यारा कोई और नहीं उस बच्चे का सगा चाचा ही रहता है सागा चाचा तो वैसे अपनी भारतीय संस्कृति में छोटे पिता की पदवी पाता है, लेकिन इस मासूम बच्चे को बेरहमी से हत्या करने में चाचा का दिल कतई नहीं पिघला। यह मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के चंदवल गांव का था जहां चाचा अनुज सुबह 4:00 बजे अपने 3 वर्ष से भतीजे को सोते में उठा कर ले आता है और उसके बाद उसको मार कर उसकी हत्या कर शातिर ढंग से अपने पलंग पर जाकर सो जाता है।

चोरी में सलोन थाना रहा नंबर वन 

जनपद में चोरी के मामलों में सलोन थाना नंबर वन रहा है नंबर वन,अकेले आधे दर्जन चोरी के मामले अपने मजबूत कंधों पर1 पुलिस धो रही है। जनपद में वैसे तो चोरी के मामलों की बाढ़ सी आई है लेकिन सलोन थाना क्षेत्र में अकेले ही आधे दर्जन मामले आ चुके है,आपको बता दे कि चोर जिस चतुराई से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रही है, ऐसा लगता है मूवी हाल में किसी चोर पुलिस का खेल चल रहा हो। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उनको काबू करने के लिए पुलिस को रणनीति स्तर से क्षेत्र पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। हालांकि, इन घटनाओं ने ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना दिया है। स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का मानना है कि यदि इसी तरह चोरी की घटनाएं जारी रहीं, तो उनका जीना मुश्किल हो जाएगा।

चोरी के मामले में डीह थाना भी लिख रहा एक अलग इतिहास

वहीं कोतवाली डीह की बात की जाए तो अकेले एक ही थाने के हफ्ते भर में तीन मामले आ चुके है,लेकिन बीटी रात एक और हुई चोरी की घटना से थाने की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।रायबरेली जिले में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं, इन वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस भले ही चोरी की वारदातों का खुलासा करने का दावा कर रही हो, लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाएं उनकी क्षमता पर प्रश्नचिह्न लगा रही हैं। मामला डीह थाने के गोंडवारा गांव का है, जहां पिछले एक हफ्ते में कई घरों में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही कुछ व्यक्ति इन वारदातों में शामिल हैं। पीड़ितों के अनुसार, बीती रात एक बंद पड़े घर में चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया। चोरों ने मुख्य दरवाजे के निचले हिस्से को तोड़कर घर में घुसकर चोरी की।

चोरी का सामान चोरों ने टीवी, म्यूजिक सिस्टम, लाखों के आभूषण और कुछ नकदी को पार कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। कुल मिलाकर अभी तक डीह पुलिस चोरों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

चोरी के मामले में यह थाने भी नहीं रहे अछूते

वही चोरी की बात की जाए तो सदर कोतवाली, व डलमऊ कोतवाली भी अछूती नहीं रही, अकेले कोतवाली नगर में बाइक चोरी को मिला करके तीन चोरी के मामले सामने आए हैं, वहीं अगर डलमऊ की बात की जाए तो वह भी कोतवाली नगर को टक्कर देते हुए तीन चोरीयों का खिताब हासिल कर रखा है, जिसमें अभी पूरी तरीके से मामलों के पूरी तरह से खुलासे भी अभी नहीं हो सके हैं, वही ऊंचाहार में 1 हत्या दो चोरी, मिलारिया में दो चोरी , महाराजगंज में दो चोरी , बछरावां में एक चोरी, हरचंदपुर में दो चोरी, शिवगढ़ में दो चोरी, लालगंज में दो चोरी , सरेनी में एक हत्या, एक चोरी, खीरों की एक चोरी मिलाकर दो दर्जन अधिक के मामले प्रकाश में आ चुके है। दैनिक नवसत्ता अखबार के सर्वे के मुताबिक अभी तक जनपद में 30 चोरी,5 हत्या के मामले प्रकाश में है। जिसमें से अत्यधिक मामलों में पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है।

जनपद के यह 3 थाने लगा रहे हैं चार चांद

वैसे तो जनपद में 19 थाने लेकिन उनमें से 3 थाने ऐसे हैं, जो जिले की कानून व्यवस्था की लाज बचाए हुए हैं, जिले में बाकी के 15 थानों जहां अपराध रोकने में नाकाम साबित हुई वही विचार थाने विगत दिनों में गुड वर्क करके अपने उच्च अधिकारियों और क्षेत्रीय लोगों का विश्वास जीता है। आपको बता दे कि रायबरेली जनपद में बीते कई दिनों में चोरी छेड़छाड़ हत्या मारपीट ठगी जैसे कई मामले आए हैं इसके बाद से जनपद में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं, पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह की अगर कुछ टीम अपराध को नियंत्रित करने में नाकामयाब रही तो उनकी कुछ टीम ने अपराध को काबू करने में सफल भी रहे, आपको बता दे की रायबरेली जनपद में भदोखर थाना का अपराध शून्य रहा जब वहां के थानेदार दयानंद तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा कि अपराध को नियंत्रित करने के लिए अपराधियों व पूर्व में हुए अपराध दोनों पर नजर बनाए रखना आवश्यक है संदिग्ध क्षेत्र में ग्रस्त करना भी जरूरी है, इन कार्यों को कुशल तरीके से करने की वजह से मैं अभी तक सफल रहा हूं। वहीं गदागंज, नसीराबाद भी अपराध को रोकने में सफल हुए हैं जिसकी वजह से इन थानों की क्षेत्रीय जनता थानेदार व पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं जहां एक तरफ अन्य किसी दिनों में अपराध चरम सीमा पर है तो वही बीते 21 दिनों में यहां पर अपराध को काबू करने में थानेदारों को सफलता मिली है। इन थानेदारों से बात करके या पता चला है कि कानून व्यवस्था को नियंत्रण रखने के लिए किसी दवा की जरूरत नहीं है सिर्फ सही ढंग से गस्त, अपराधियों पर नजर व समय-समय पर उनकी जांच के साथ ही साथ सैंडिक्त जगह पर पुलिस की मौजूदगी अपराधियों को अपराध करने से पहले ही दबोच लिया जाता है, जिससे अपराधियों में भय बना रहता है।

अपराध नियंत्रण न कर पाने वाले थानेदारों की अब खैर नहीं : पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह
जब इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा चोरी चकारी के मामले में काफी हद तक रोके गए है। वांछित अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। बाकी सभी थानेदारों को निर्देशित किया गया है कि अपराध नियंत्रण किया जाए पेट्रोलिंग बराबर होती रहे जिससे अपराधियों पर दहशत बनी रहे और आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि थानेदारों को निर्देशित किया जा रहा है अपराध में काबू ना कर पाने वाले थानेदारों को स्थानांतरित कर कार्यवाही की जाएगी।

 

जनपद के ये थाने फिसड्डी तो इन थानों की रही बल्ले बल्ले 👇👇

कोतवाली नगर – 3 चोरी

मिल एरिया – 2 चोरी

भदोखर – अपराध शून्य

महाराजगंज -2 चोरी, मारपीट

बछरावां -1चोरी, 1 रंगदारी का मामला

हरचंदपुर – 2 चोरी,

शिवगढ़ -2 चोरी, 1 हत्या

लालगंज-2चोरी,2अपहरण, 1 दुष्कर्म, छेड़खानी

 

सरेनी -1 हत्या 1 चोरी, 1लुट का मामला

गुरबक्शगंज -1 हत्या, 2 मारपीट

खीरों – 1 चोरी, 1 हत्या,1 अपाहरण

डलमऊ -3 चोरी

गादागंज – अपराध शून्य

जगतपुर -0 1 छेड़खानी, 1 मारपीट, 1 अपहरण

ऊंचाहार -1 हत्या,2 चोरी,1 छेड़खानी, 3 मारपीट,

सलोन – 6 चोरी

नसीराबाद – अपराध शून्य

डीह – 3 चोरी

संबंधित पोस्ट

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ दिल को भी दुरुस्त रखेगा कन्नौज का इत्र

navsatta

अंतर्राष्ट्रीय फलक पर छाएंगे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी

navsatta

दिव्यांगों व श्रमिक बच्चों को वितरित की गयी साइकिल

navsatta

Leave a Comment