Navsatta
दिल्लीराज्य

प्रधानमंत्री ने असम के चराइदेव स्थित मोइदम को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता और गर्व व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के चराइदेव स्थित मोइदम को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किये जाने पर प्रसन्नता और गर्व व्यक्त किया है।  मोदी ने कहा कि यह भारत के लिए बेहद खुशी और गर्व की बात है।

मोदी ने आगे कहा कि चराइदेव स्थित मोइदम गौरवशाली अहोम संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं, जो पूर्वजों के प्रति अत्यधिक श्रद्धा रखती है।

उपरोक्त यूनेस्को विश्व धरोहर सूची के बारे में एक्स पर यूनेस्को की पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा;

“भारत के लिए बेहद खुशी और गर्व की बात!

चराइदेव स्थित मोइदम गौरवशाली अहोम संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं, जो पूर्वजों के प्रति अत्यधिक श्रद्धा रखती है। मुझे आशा है कि अधिक संख्या में लोग महान अहोम शासन और संस्कृति के बारे में जानेंगे।

प्रसन्नता है कि मोइदम #WorldHeritage सूची में शामिल हो गए हैं।”

संबंधित पोस्ट

एम्स निदेशक ने कहा- सावधानी हटी तो कोरोना की तीसरी लहर होगी दूसरी से खतरनाक

navsatta

दिसम्बर के पहले ही दिन महंगाई की मार, एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सौ रूपये महंगा

navsatta

आरएसएस के महामंथन में पहुंचे चंपत राय

navsatta

Leave a Comment