Navsatta
खास खबरचुनाव समाचार

विधायक मनोज पांडेय भाजपा में शामिल, अमित शाह ने दिलाई सदस्यता

लखनऊ,नवसत्ता:- लोकसभा चुनाव बीच आज समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सपा विधायक मनोज पांडेय ने आज रायबेरली में अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मनोज पांडेय को भाजपा में सदस्यता दिलायी।

भाजपा में शामिल होने के बाद सपा विधायक मनोज पांडे ने कहा कि राजनीति रहे न रहे लेकिन सनातन के साथ हमेशा रहेंगे। गर्दन भले ही कट जाए लेकिन भगवान राम मेरे हैं। वहीं अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि यह लोग अगर आयेंगे तो राम मंदिर पर ताला लगाएंगे, बाबरी मस्जिद बनायेंगे।

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि रायबरेली, अमेठी की यह सीट परिवार की सीट नहीं रहेगी, जो संकट में साथ देता है सीट उसकी होती है। यह बीजेपी के झोली में जा रही है। कांग्रेस सरकार में राहुल बाबा के दौरान कई करोड़ का घोटाला किया, वही मोदी के ऊपर चवन्नी का दाग नहीं है। अमेठी और रायबरेली के लोग अपना बेटा मानते हैं, लेकिन यह नहीं मानते।

संबंधित पोस्ट

आगन्तुकों की सेवा के लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की टेंट सिटी तैयार

navsatta

निफ़्ट ने हेरिटेज वॉक का किया आयोजन

navsatta

वरिष्ठ फोटोग्राफर कोरील राजेश कुमार सम्मानित

navsatta

Leave a Comment