Navsatta
खास खबर

अयोध्या रामोत्सव कार्यक्रम में भक्ति भाव में डूबे राम भक्त

लोकगायक दीनबंधु सिंह ने प्रस्तुत किए भजन 
रमाकांत बरनवाल
सुलतानपुर,नवसत्ता , प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से प्रारंभ हुए अयोध्या के उत्सवो में रामोत्सव की संगीत मयी संध्या नित नए रंग भर रही है, सरयू किनारे स्थित भजन संध्या स्थल सैकड़ो श्रद्धाल़ुओ के राम भजन वर्षा में भीग जाने को आतुर हो उठा है। भक्ति भाव में डूबी संगीत मयी संध्या में मंच पर राम नाम महिमा का गुणगान करने आए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कई प्रस्तुतियों से सुर्खियों में आए दीनबंधु सिंह की रही। दीनबंधु ने अपनी प्रस्तुति में बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए श्रद्धालुओं को खासा रिझाया, उन्होंने जहां बोलो जयकारे मैया अंजनी के लाल की राम के दुलारे वीर बजरंग विशाल की, जन्म लिए हो रघुरइया अवधपुर, शक्तिबाण लागल लक्ष्मण के रोवे ले रघुराई अखियां खोला बबुआ, राम जी से पूछे जनकपुर के नारी बता द बबुआ लोगवा देत काहे गारी,जैसे ओजपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी तो वहीं रामभज़न,शिवभज़न,निर्गुण भज़नो को अपने भाव रामभक्ति में लीन हो प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में दीनबंधु सिंह के होली गीत सिया निकले अवधवा की ओर गाया तो सभी राम भक्त भाव विभोर हो नाच उठे। इस भजन कार्यक्रम में दीनबंधु सिंह के साथ संगत पर रवि यादव कीबोर्ड, मुनीश ढोलक, अमर सागर तबला, अतुल चन्द्रा पैड, राहुल अग्रहरि एवं युवराज तिवारी कोरस पर संगत किये। राम नाम की वर्षा में दिल खोल कर भीग रहे हैं अयोध्या आए राम भक्त।
संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में चल रहे रामोत्सव में प्रस्तुति देने आए भजन एवं लोक गायक दीनबंधु सिंह को श्री राम दरबार का सुंदर स्मृति चिन्ह मानस तिवारी, विश्व प्रकाश रूपन, अमित पान्डेय द्वारा देकर सम्मानित किया गया।

संबंधित पोस्ट

रायबरेली में शुरु हुआ एम्स, पीएम मोदी ने कहा- आपके सेवक ने पूरी की गारंटी

navsatta

पिछले छह सालों में यूपी की अवधारणा बदल गयी हैः सीएम योगी

navsatta

प्रदेश भर में अभियान के तहत डेंगू, मलेरिया व अन्‍य संक्रमित बीमारियों का होगा सफाया

navsatta

Leave a Comment