Navsatta
खास खबर

बिजली बकाएदारों का बिल जमा न होने पर कनेक्शन काटे जायं

अधीक्षण अभियंता विद्युत ए के सिंह ने दिया निर्देश 
रमाकांत बरनवाल

सुलतानपुर,नवसत्ता :- बिजली विभाग के अधिकारियों ने सैकड़ों बिजली बिल बकाएदारों के कनेक्शन काटे व लाखों की वसूली करने की प्रक्रिया की शुरुआत किया जिससे बिजली बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है।अधीक्षण अभियंता ए के सिंह ने अभियान की शुरुआत में कादीपुर पहुंचे जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता उपखण्ड अधिकारी अवर अभियंता को वसूली अभियान तेज करते हुए फरवरी माह में 1 करोड़ 50 लाख वसूली का लक्ष्य देते हुए कहा कि शासन व प्रदेश विजली विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही समीक्षा के दौरान बिजली बकाएदारों से बकाया वसूली पर विशेष जोर दिया है जिसके चलते सुलतानपुर के बिजली उपभोक्ताओं के बकाए की वसूली को आवश्यक बताया जिसके चलते उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं व कार्यवाही की समीक्षा फरवरी के अन्त में किए जाने की बात कहा।

अधीक्षण अभियंता श्री ए के सिंह ने विभाग अधिकारियों कर्मचारियों पर नाराजगी भी जाहिर किया व कहा कि बकाएदारों से कम से कम बकाए बिल का 50 प्रतिशत तत्काल प्रभाव से जमा कराया जाए वह चाहे नकद हो या चेक के माध्यम से। उन्होंने किसी भी कर्मी द्वारा बिना बिजली बकाया जमा किए उनके कनेक्शन जोड़ने पर सम्बन्धित कर्मी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने का निर्देश उपस्थित अन्य अधिकारियों को दिया।

अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता धर्मवीर सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान में लाइनमैन को सुबह आठ बजे से लगाया जाय जिससे कहीं भी कनेक्शन काटने में कोई दिक्कत न हो व इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ने एक दिन में प्रमुख बकाएदारों के 50 लाख तक के कनेक्शन काटे जाने का निर्देश भी दिया तथा पूर्व में भेजे गए पत्र जिसमें 25 फरवरी तक लक्ष्य पूर्ति के निर्देश थे उसकी भी जानकारी लिया। अधिशासी अभियंता धर्मवीर सिंह ने लाइनमैन को अभियान के चलते समय पर उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कर्मी अभियान में लापरवाही करते पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी तथा तत्काल प्रभाव से उन्हें जनपद के दूसरे क्षेत्रों या दूसरे जनपदों में स्थानांतरित करा दिया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित उपखण्ड अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह तथा अवर अभियंता दीनदयाल यादव ने विभाग के लक्ष्य को पूरा किए जाने का आश्वासन मौके पर उपस्थित अधीक्षण अभियंता ए के सिंह को दिया तथा अपनी उपस्थिति में दर्जनों बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे। अभियान अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मीटर उमेश यादव टी जी सेकेंड प्रदीप यादव तथा सुनील कुमार सिंह व लाइनमैन आदि उपस्थित रहे जिन्होंने अभियान की सफलता में बिजली बकाएदारों से सम्पर्क कर उनसे बकाए भी जमा कराया। उक्त अभियान के चलते कादीपुर कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में बिजली बकाएदारों में अफरातफरी मचा हुआ है।

संबंधित पोस्ट

Mainpuri Byelection: सपा ने लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को मैदान में उतारा

navsatta

बॉक्सर लवलीना ने पक्का किया मेडल, तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में हारीं

navsatta

नीदरलैंड और अमेरिका बनेंगे यूपी के बड़े साझीदार

navsatta

Leave a Comment