Navsatta
खास खबर

छात्र द्वारा शिक्षक की पिटाई मामले में नहीं हुई कार्रवाई

शिक्षकों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

कादीपुर, सुलतानपुर,नवसत्ता :-  बीते दिवस रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज बरवारीपुर के एक शिक्षक को विद्यालय के छात्र ने पिटाई कर दिया जिसकी शिकायत कोतवाली में हुआ पर कार्यवाही न होने पर विद्यालय के दर्जनों शिक्षकों ने उपजिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा व कार्यवाई की मांग किया। बीते दिवस सोमवार की शाम बरवारीपुर के रणवीर राजकुमार इन्टरमीडिएट कालेज शिक्षक रविन्द्र वर्मा विद्यालय की छुट्टी के बाद अपने घर की तरफ साइकिल से जा रहे थे। बिजेथुआ धाम के आगे भूपतिपुर की ओर जा रहे थे कि सरैया कमौरा के समीप विद्यालय का कक्षा 11 का छात्र वैभव पुत्र जियालाल अपने साथियों के साथ शिक्षक को लाठी डंडों से पिटाई कर भाग खड़े हो गए।उक्त जानलेवा हमले का उक्त छात्रों ने वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

ज्ञापन में बताया गया कि घटना के दूसरे दिन विद्यालय के एक और अध्यापक को अप्रत्यक्ष रूप से उक्त छात्र ने धमकी भी दी कि अगला नंबर आपका है। बताया कि इन घटनाओं की सूचना कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को दे प्रकरण से अवगत कराया व मुकदमा भी दर्ज हुआ पर अभी तक कोई भी उचित कार्यवाही नही की गई जिससे आरोपी छात्र अभी भी खुलेआम घूम रहा है जिससे विद्यालय में भय का माहौल बना है। उक्त ज्ञापन अवसर पर उपजिलाधिकारी महेंद्र सिंह जी ने कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अध्यापक अंकित पाण्डेय, इंद्रप्रताप सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश सिंह, विजय श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, सुनील यादव, चंदन मौर्य, अवनीश, राजनीश, रंजीत, बलराम, अजय पाण्डेय, रोहित वर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

18 सौ से ज्यादा शत्रु संपत्तियों से हटेगा अवैध कब्जा

navsatta

शाम तक भीषण हो सकता है ताउ ते तूफान, 5 राज्यों में एनडीआरएफ टीमें तैनात

navsatta

ऐप , पोर्टल और सोशल मीडिया से सेफ सिटी को मिलेगी और रफ्तार

navsatta

Leave a Comment