Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

होम्योपैथिक सेमिनार 24 को,कपिल ,विश्वास समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

लखनऊ , नवसत्ता :- राजधानी लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आगामी 24 को हो रहे विशाल होम्योपैथिक सेमिनार में जहां विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और प्रमुख क्रिकेटर कपिल देव, कवि कुमार विश्वास समेत कई दिग्गज एकत्र होकर अपने अनुसंधान और अनुभवों को साझा करेंगी। इस सेमिनार में विभिन्न विषयों पर अनुभवी चिकित्सकों का सामना करना आपको नए और प्रभावी उपायों के प्रति अवगत कर सकता है और होम्योपैथी के क्षेत्र में नवीनतम विकासों को समझने में मदद कर सकता है। होम्योपैथिक चिकित्सकों के संगठन इंटेलेक्चुअल होम्योपैथिक ऑब्जेक्टिव सोसायटी (आईएचओ,एस) व बरनेट होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में यह बताया गया कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 24 दिसंबर दिन रविवार को दिन को आईएचओ,एस रायबरेली एवं बरनेट होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से एक विशाल होम्योपैथिक सेमिनार आयोजित होने जा रहा है जिसमें खेल ,एंटरटेनमेंट व राजनीति जगत की प्रमुख हस्तियां होम्योपैथिक चिकित्सकों के साथ इस सेमिनार में प्रतिभाग करेंगे।

विशिष्ट व्यक्तियों में कपिल देव ,जोंटी रोड्स ,मदनलाल ,कवि कुमार विश्वास इंडियन आइडल विजेता गायक पवनदीप राजन ,अरूणिता कुंजीलाल , कैलाश खेर सहित केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ,उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक ,राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व ऊप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश दिनेश शर्मा ,आईपीएस डॉ नवनीत सिकेरा समेत अनेक विश्व विख्यात हस्तियां इस इस कार्यक्रम की साक्षी बनेगी। विश्व विख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक एवं आईएचओ,एस रायबरेली के अध्यक्ष डॉक्टर रमेश श्रीवास्तव इस सेमिनार में यूटराइन कैंसर, एप्लास्टिक एनीमिया एवं पैरालिसिस के होम्योपैथिक चिकित्सा से ठीक हुए केस प्रस्तुत करेंगे व इन रोगों के बारे में अपने शोध पत्र भी प्रस्तुत करेंगे ।सेमिनार में डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ सुनील त्रिवेदी ,डॉ अविनाश श्रीवास्तव, डॉ सलीम ,डॉ रफत आलम ,डॉ अलकाब नजर,डॉ क्रांति कुमार, डॉ के सी चौधरी, डॉ राजीव सिंह ,डॉ राजीव सिंह सचिव आईएचओ,एस व डॉक्टर आशीष विभिन्न रोगों पर अपना व्याख्यान देंगे।

संबंधित पोस्ट

यूपी में बड़ी संख्या में पीसीएस अफसरों के तबादले

navsatta

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को ब्लैकमेल करने का आरोप, पांच लोग गिरफ्तार

navsatta

देश की प्रतिभाओं को सामने लाने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता“इंडिया स्किल्स की हुई शुरुआत

navsatta

Leave a Comment