Navsatta
खास खबर

अग्रहरि समाज ने त्रुटिपूर्ण धर्मशाला ट्रस्ट समाप्त कर नया ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव किया पारित

प्रस्ताव की कापी पदाधिकारियों ने प्रस्तुत किया –
सुलतानपुर,(नवसत्ता ):- अग्रहरि समाज सूरापुर की बैठक में पूर्व में बने ट्रस्ट बाईलाज को पढ़कर सुनाया गया जिसमें तमाम त्रुटियों को देखते हुए नये ट्रस्ट के निर्माण व नए बाईलाज बनाने का प्रस्ताव उपस्थित समाज के प्रमुखों के मध्य सर्वसम्मति से पारित हुआ। अग्रहरि धर्मशाला बिजेथुआ महावीरन धाम सूरापुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सन्तोष अग्रहरि की अध्यक्षता मे समाज की बैठक सम्पन्न हुई । उक्त बैठक में अध्यक्ष विजय कुमार अग्रहरि (वी के) द्वारा अग्रहरि धर्मशाला के नाम से रजिस्टर्ड बाइलाज (नियमावली) को सार्वजनिक किया गया जिस नियमावली में समाज को कई बिन्दुओं पर त्रुटियां मिली जिसपर गम्भीरता से काफी देर तक विचार विमर्श के बाद समाज ने पूर्व में रजिस्टर्ड ट्रस्ट को भंग करने की संस्तुति किया।

 

अग्रहरि समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व में बनी ट्रस्ट व उसकी नियमावली धर्मशाला व समाज दोनो के हित में नही है जिससे इसका प्रचलन भी दोषपूर्ण है इसलिए नया ट्रस्ट बनाना समाज के हित में होगा। 29 नवम्बर नवसत्ता समाचारपत्र के संस्करण में प्रकाशित खबर में भूलवश हुयी त्रुटियों की तरफ इंगित करते हुए पदाधिकारियों ने प्रस्ताव की कापी भी प्रस्तुत किया जिसके अनुसार यह प्रकाशन पुनः किया जा रहा है। उक्त बैठक में सुलतानपुर अग्रहरि समाज अध्यक्ष दिलीप अग्रहरि,संतोष अग्रहरि प्रदेश उपाध्यक्ष रमापति अग्रहरि पूर्व प्रबन्धक संतोष अग्रहरि व्यापार मंडल अध्यक्ष कादीपुर हजारी प्रसाद अग्रहरि प्रधान लोकनाथपुर वर्तमान अध्यक्ष वी के अग्रहरि पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल अग्रहरि संरक्षक प्यारेलाल अग्रहरि हरिशंकर अग्रहरि एडवोकेट भाजपा के यश कुमार अग्रहरि अमर नाथ अग्रहरि राजेश अग्रहरि संदीप अग्रहरि पारसनाथ अग्रहरि अनिल अग्रहरि दिनेश अग्रहरि अशोक अग्रहरि अध्यक्ष फूलबगान जयप्रकाश कोलकाता विनय अग्रहरि मनोज अग्रहरि शिवम अग्रहरि मुड़िला दिलीप अग्रहरि करौदीकला उमापति अग्रहरि कादीपुर सहित तमाम क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिन्होंने नया ट्रस्ट व नियमावली बनाए जाने का समर्थन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि ने समाज के उपस्थित संभ्रान्तजनों के प्रति आभार जताया।

संबंधित पोस्ट

हैदराबाद क्रिकेट संघ के दो गुटों को लेकर असमंजस में बीसीसीआई

navsatta

जी म्यूजिक कंपनी ने जारी किया म्यूजिक वीडियो ‘पलकें’

navsatta

फिल्म निर्माता निखिल द्विवेदी बनाएंगे सुपर स्टार राजेश खन्ना के जीवन पर आधारित बायोपिक

navsatta

Leave a Comment