Navsatta
खास खबरमनोरंजन

वेब सीरीज सरकारी दामाद की शूटिंग में काफी व्यस्त है अभिनेता मनवीर चौधरी

अलीगढ , (नवसत्ता) :- बॉलीवुड अभिनेता मनवीर चौधरी अलीगढ में उनकी आने वाली वेब सीरीज “सरकारी दामाद” की शूटिंग कर रहे हैं। जिनके कारण आजकल काफी व्यस्त चल रहे है। आप को बता दें कि वेब सीरीज सरकारी दामाद में मनवीर चौधरी, निकिता शर्मा, ईशान नकवी, व भरत पांडे मुख्य भूमिका में है। अलीगढ़ में पहली बार मुंबई के कलाकारों द्वारा वेब सीरीज सरकारी दामाद की शूटिंग होने जा रही है।

इसमें मुंबई के जाने-माने कलाकार अपने अभिनय का हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे। इस वेब सीरीज के निर्देशक संतोष शिवम है और निर्माता दिनेश कुमार और विद्याराज पटनाकर है। कुल 26 दिनों में शूटिंग पूरी हो जाएगी। जिसे एमाजॉन या नेटफ्लिक्स पर दर्शक जल्द ही देख सकेंगे से एमाजॉन या नेटफ्लिक्स पर दर्शक जल्द ही देख सकेंगे। सीएम ने हाल ही में यूपी में फिल्मों को लेकर कहा था कि यूपी में फिल्मों के निर्माण करने वालों लोगों को काफी सहुलियते दी जाएगी। जिससे कि यूपी में फिल्मों के निर्मातोओं का रुझान बढ़ सके।

संबंधित पोस्ट

ईरान रूस को 40 गैस टर्बाइन निर्यात करेगा

navsatta

गाजियाबाद समेत चार जिलों में पुलिस कमिश्नरेट लागू करने की तैयारी

navsatta

यूं ही नहीं बनी प्रियंका चोपड़ा सबकी फेविरेट हीरोइन 

navsatta

Leave a Comment