Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराजनीति

सांसदों के साथ नए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी, अब ‘संविधान सदन’ कहलाएगी पुरानी इमारत

नई दिल्ली,नवसत्ताः आज देश की पुरानी संसद का आखिरी दिन रहा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ सभी सांसद पुरानी इमारत से नई संसद पहुंचे। इससे पहले पुरानी इमारत के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह रखा गया। यह करीब दो घंटे चला। प्रधानमंत्री मोदी ने 38 मिनट की स्पीच दी। कहा कि ये सदन ऑर्टिकल 370, तीन तलाक, जीएसटी जैसे बड़े फैसलों के लिए याद रखा जाएगा। उन्होंने पुरानी बिल्डिंग का नाम ‘संविधान सदन’ रखने का प्रस्ताव रखा।

सत्ता हस्तांतरण का साक्षी रहेगा संविधान सदन
सेंट्रल हॉल में तिरंगे और राष्ट्रगान को अपनाया गया। अनेक अवसरों पर दोनों सदनों ने भारत के भाग्य को लेकर निर्णय किए। अभी तक लोकसभा और राज्‍यसभा ने मिलकर करीब-करीब 4 हजार से अधिक कानून पास किए हैं। नए संसद भवन में जाने के पहले पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में मंगलवार को विदाई कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये भवन ये सेंट्रल हॉल एक प्रकार से हमारी भावनाओं से भरा हुआ है। हमें भावुक भी करता है और कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है। आजादी पूर्व ये खंड एक प्रकार से लाइब्रेरी के लिए इस्तेमाल होता था। उन्होंने कहा कि बाद में संविधान सभा की बैठक शुरू हुई और उसके बाद हमारे संविधान ने यहीं पर आकार लिया। यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण किया। उस प्रक्रिया का यह हॉल साक्षी है।

संबंधित पोस्ट

हमने कोरोना को ऐसे दी मात

navsatta

अपने खर्चे से गरीब बच्चों को शिक्षा देना लक्ष्य : राणा अजीत सिंह

navsatta

उत्तराखंड: तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारी 22 को करेंगे सत्याग्रह, 31 को हड़ताल की चेतावनी

navsatta

Leave a Comment