कंप्यूटर ऑपरेटर का महिला से रुपए लेकर जेब में रखते हुए वीडियो वायरल।
कर्नलगंज, गोण्डा/नवसत्ता -तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध वसूली जमकर की जा रही है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर का महिला से रुपए लेकर जेब में रखते हुए वीडियो सामने आया है। इस अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। सीएमओ ने पूरे मामले में सीएचसी अधीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार से जुड़ा है। जहाँ जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर महिलाओं से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात अजय यादव द्वारा अवैध रूप से वसूली की जा रही है। इस अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर अजय यादव जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर एक महिला से रूपये लेकर जेब में रखते हुए नजर आ रहा है।
बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ गोण्डा ने कटरा बाजार सीएचसी अधीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पैसा ले रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कटरा बाजार के सीएचसी अधीक्षक को जांच करके कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र नि:शुल्क बनाया जाता है इसके लिए किसी को पैसा देने की जरूरत नही है।