Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचार

सूरजमुखी की खरीद को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों की सरकार ने मानी मांग

हरियाणा, नवसत्ताः  हरियाणा के कुरूक्षेत्र में जम्मू-दिल्ली हाईवे से किसानों ने सूरजमुखी की खरीद को लेकर कर रहे प्रदर्शन को समाप्त कर दिया है। और कल रात से जाम हटा दिया है, सरकार ने किसानों की मांगे स्वीकार्य करते हुए प्रदर्शन में पकड़े गए 9 किसान नेताओं की आज रिहाई के लिए कहा है। सरकार ने कहा कि सूरजमुखी की खरीद 5 हजार प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। 1400 रुपए प्रति क्विंटल सरकार भावांतर योजना के तहत देगी। इसके अलावा गुरनाम चढ़ूनी समेत 9 किसान नेताओं को कल रिहा कर दिया जाएगा।
बतादे कि इन 9 नेताओं में चढ़ूनी समेत बीकेयू के प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस, जसबीर सिंह मामूमाजरा, प्रिंस वड़ैच, जरनैल सिंह, जयराम, गुलाब सिंह, पंकज वर सुरजीत सिंह शामिल हैं। इसके बाद किसानों ने कुरूक्षेत्र में हाईवे पर जश्न मनाते हुए खीर का लंगर लगाया और हाईवे से जाम हटाया दिया।

फिर हाईवे से जाम खत्म कर दिया गया। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- ”हमने एक हफ्ते तक संघर्ष किया है और सबके सहयोग से हमारी मांगें सरकार ने मान ली हैं।जबकि कुछ दिन पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन को अपने हाथ में लेते हुए पक्के मोर्चे का ऐलान किया था। जिसके बाद सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा।

 

संबंधित पोस्ट

लोकसभा चुनाव विशेष : सुलतानपुर में अबकी बार समाजवादी पार्टी का खाता खुलेगा … प्रदेश सचिव भीम निषाद

navsatta

Uttarakhand Election: टिकट फाइनल होने से पहले महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य भाजपा में शामिल

navsatta

गोवा: प्रमोद सावंत ने आठ मंत्रियों संग ली सीएम पद की शपथ

navsatta

Leave a Comment