Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराजनीति

तेलंगाना: एसआईटी ने बीजेपी नेता बीएल संतोष को भेजा समन, विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है मामला

तेलंगाना,नवसत्ताः तेलंगाना में टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने जांच के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष को समन भेजा है। एसआईटी ने उन्हें 21 नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है।

एसआईटी ने बीएल संतोष को 41 सीआरपीसी का नोटिस भेजा है। उन्हें इस महीने की 21 तारीख को हैदराबाद स्थित कार्यालय में सुबह 10.30 बजे पेश होने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि अगर वह उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है।

तेलंगाना पुलिस लगातार कर रही है छापामारी
बता दें कि इस मामले में तेलंगाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पिछले महीने, साइबराबाद पुलिस ने तेलंगाना विधायकों के कथित खरीद फरोख्त के मामले में कथित संलिप्तता के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करते हुए कहा था कि आरोपियों की ओर से विधायकों को राज्य सरकार को अस्थिर करने का लालच दिया गया था।

संबंधित पोस्ट

बिना किसी भेदभाव के जनता की करें सेवा……राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी विधायकों को नसीहत

navsatta

योगी सरकार 68 लाख विद्यार्थियों को देगी स्मार्टफोन व टैबलेट, 20 से शुरू होगा वितरण

navsatta

जन समस्याओं के निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री

navsatta

Leave a Comment