Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारविदेश

दामाद सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर गर्व: नारायण मूर्ति

बेंगलुरु,नवसत्ताः इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने वाले अपने दामाद ऋषि सनक पर गर्व है। मूर्ति ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, “ऋषि को बधाई। हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं।” उन्होंने कहा, “हमें यकीन है कि वह ब्रिटेन के लोगों के लिए सबसे बेहतर करेंगे।

अक्षता मूर्ति से 2009 में हुई थी शादी
सुनक की इंफोसिस के सह-संस्थापक की बेटी अक्षता मूर्ति से वर्ष 2009 में शादी हुयी थी। श्री सुनक को सोमवार को ब्रिटेन प्रधानमंत्री बनाया गया। इसे संयोग ही कहा जायेगा कि दीपावली के दिन श्री सुनक को यह अवसर मिला और इससे इस पर्व का उत्साह दोगुना हो गया। भारतवंशियों ने ब्रिटेन में खूब दीपावली बनायी और भारत में भी इस अवसर को एक जश्न के रूप में बनाया गया। वेस्टमिंस्टर के सबसे धनी राजनेताओं में से एक सनक दो महीने से भी कम समय में ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री बने हैं। वह आधुनिक समय में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे कम उम्र के नेता है।

संबंधित पोस्ट

मई के शुरुआत में ही कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 102 रुपए का इजाफा

navsatta

लखीमपुर खीरी: भारी बारिश के चलते शारदा और घाघरा नदी उफान पर, 150 गांव बाढ़ की चपेट में

navsatta

भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी होंगे 15 अगस्त पर खास मेहमान

navsatta

Leave a Comment