Navsatta
देश

गुजरात को मुफ्त बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है: सीएम केजरीवाल

नयी दिल्ली, नवसत्ता: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि गुजरात के लोगों को आम आदमी पार्टी (आप) का मुफ्त बिजली देने का विचार पसंद आया है, जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय राजधानी में बिजली सब्सिडी योजना रोकना चाहती है।  आप को बता दें कि सीएम केजरीवाल ने यह टिप्पणी तब की है, जब दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से बिजली सब्सिडी के भुगतान का क्रियान्वयन कथित रूप से नहीं होने की जांच करने के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने 2018 में सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में भेजने के आदेश दिए थे।

एलजी ने आप की मुफ्त बिजली योजना के जांच के आदेश दिए
वही दूसरी तरफ दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार की बिजली सब्सिडी योजना में कथित अनिमियतता की जांच के आदेश दिए हैं। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव नरेश कुमार को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

संबंधित पोस्ट

बिहार: दस महीने में ढाई लाख बेरोजगारों ने पोर्टल पर कराया रजिस्ट्रेशन

navsatta

मिश्र ने दी महावीर जयंती की शुभकामनायें

navsatta

अब हर नागरिक के पास होगा अपना हेल्थ कार्ड, पीएम मोदी ने लॉन्च किया आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन

navsatta

Leave a Comment