Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशराज्य

आजम खान की बिगड़ी तबीयत, राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती

लखनऊ, नवसत्ता: सपा नेता आजम खान की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जहां उन्हें राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करया गया है, मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर ने आज प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि बीते दिन बुधवार देर रात को सपा नेता मोहम्मद आजम खान 74 वर्षीय, को फेफड़ों के न्युमोनिआ और सांस लेने में तकलीफ के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. आज आवश्यक जांचों के बाद उनको किटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबियत अभी स्थिर एवं नियंत्रण में है. मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ दिलीप दुबे और उनकी टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रत्यनशील है.

बता दें कि 27 महीने बाद आजम खान 20 मई को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे. सीतापुर जेल में भी आजम की दो बार तबीयत बिगड़ी थी. दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था. पिछले साल मई में आजम खान कोरोना संक्रमित भी हो गए थे.

संबंधित पोस्ट

यूपी में महंगी होगी शराब, नया टेंडर नहीं होगा रिनीवल

navsatta

आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में छह कर्मचारी बर्खास्त

navsatta

यूपी के वरिष्ठ आईएएस ने बेची सब्जी,फोटो वायरल होने पर दी सफाई

navsatta

Leave a Comment