Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

UP: कांग्रेस मुख्यालय के कमरे में मिले भाजपा के झंडे, वीडियो वायरल

लखनऊ,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए एक और मुसीबत खड़ी होती नजर आ रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्यालय के कमरे में भारतीय जनता पार्टी के झंडे मिले हैं.

कांग्रेस के पूर्व नेता जीशान हैदर ने घटना का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता खड़े नजर आ रहे हैं और आश्चर्य से देख रहे हैं. वहीं कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी दिनेश सिंह ने कहा वीडियो वायरल होने का संज्ञान में आया है. कैसे झंडा आया, किसने झंडा यहां पर रखा है इसका पता लगाया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर कांग्रेस के दफ्तर में भाजपा के झंडे के वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में भी है. अब इस प्रकरण पर कांग्रेस के साथ ही भाजपा के नेताओं की भी प्रतिक्रिया का इंतजार है.

संबंधित पोस्ट

फोन टेपिंग की स्वतंत्र जांच की मांग की विपक्ष ने, सरकार बोली- लीक डेटा का जासूसी से लेना-देना नहीं

navsatta

सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटने के मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी -नगरीय विकास राज्य मंत्री

navsatta

दक्षिण अफ्रीका: जेल में बंद जैकब जुमा के समर्थन में हिंसक प्रदर्शन, सेना तैनात

navsatta

Leave a Comment