Navsatta
खास खबरदेश

नए संसद भवन पर लगा अशोक स्तंभ, प्रधानमंत्री मोदी ने किया अनावरण

नई दिल्ली,नवसत्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नए संसद भवन की छत पर 6.5 मीटर लंबे कांस्य राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया. इस मौके पर पीएम मोदी के अलावा, लोकसभा के उपाध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी आदि मौजूद रहे.

अधिकारियों ने बताया कि कांसे से बनाया गया यह प्रतीक चिह्न 9,500 किलो वजनी है. इसकी ऊंचाई करीब 6.5 मीटर है. उन्होंने बताया कि इसे नए संसद भवन की छत पर बनाया गया है और प्रतीक को सहारा देने के लिए इसके आसपास करीब 6,500 किलोग्राम स्टील की एक संरचना का निर्माण किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान संसद भवन के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से भी बातचीत की. अधिकारियों ने बताया कि नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ लगाने का काम आठ अलग-अलग चरणों से पूरा किया गया.

इसमें मिट्टी से मॉडल बनाने से लेकर कंप्यूटर ग्राफिक तैयार करना और कांस्य निर्मित आकृति को पॉलिश करना शामिल है. इस अशोक स्तंभ के निर्माण में 2000 से अधिक कर्मचारी लगे रहे.

संबंधित पोस्ट

संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम एवं एसपी ग्रामीण ने फरियादियों की सुनी समस्याएं 145 के सापेक्ष 5 का निस्तारण

navsatta

अब देशव्यापी मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू, चुनाव आयोग अडिग; विपक्ष का संसद में जोरदार हंगामा

navsatta

चित्रकूट में छुट्टी को लेकर आपस में भिड़े सरकरी डॉक्टर, ऑडियो वॉयरल

navsatta

Leave a Comment