Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशराज्य

महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर चुने गए राहुल नार्वेकर, सीएम शिंदे कल सिद्ध करेंगे बहुमत

मुंबई, नवसत्ता: आज विधानसभा में नए स्पीकर का चुनाव कर लिया गया. भारतीय जनता पार्टी के विधायक राहुल नार्वेकर ने 164 मतों के साथ जीत हासिल की, जबकि विपक्ष के राजन साल्वी को 107 मत मिले.

इसी के साथ शिंदे सरकार अपनी पहली परीक्षा में पास हो गई है. अध्यक्ष पद के चुनाव को कल होने वाले बहुमत परीक्षण से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है. कल यानि सोमवार को सदन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बहुमत सिद्ध करना है.
शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट ने शिंदे खेमे के 16 विधायकों को निलंबित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उस स्थिति में बहुमत का आंकड़ा 137 पर आ जाएगा. 16 वोट कम होने पर एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार के पास बहुमत के पास 148 वोट होंगे.

हालांकि सभी 39 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है, तो भी सत्तारूढ़ गठबंधन जादुई संख्या से आगे निकल जाएगा, आज के मतदान से पता चलता है. 39 विधायकों के निलंबन से बहुमत का आंकड़ा 125 हो जाएगा. राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले. इसलिए 39 वोट कम होने पर भी सत्तारूढ़ गठबंधन सुरक्षित रहेगा.

संबंधित पोस्ट

बिहार में प्रशांत किशोर का चुनाव प्रचार: क्या पीएम मोदी और नीतीश कुमार के लिए काम कर रहे हैं?

navsatta

देशनोक में मां करणी मंदिर नवरात्रि में पूर्णतया बंद रहेगा

navsatta

इस दिवाली भी पटाखों के भंडारण, बिक्री व उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध

navsatta

Leave a Comment